रांची: झारखंड हाइकोर्ट को एक और न्यायाधीश मिल गया है. अब हाइकोर्ट में न्यायाधीशों की संख्या बढ़ कर 14 हो गयी है. ओड़िशा हाइकोर्ट के एडिशनल जस्टिस प्रमाथ पटनायक का स्थानांतरण झारखंड हाइकोर्ट में किया गया है.
उन्हें झारखंड हाइकोर्ट का एडिशनल जज बनाया गया है. मिली जानकारी के अनुसार जस्टिस पटनायक को शीघ्र शपथ दिलायी जायेगी. इस संबंध में विधि एवं न्याय मंत्रलय के संयुक्त सचिव प्रवीण गर्ग के हस्ताक्षर से अधिसूचना जारी कर दी है. अधिसूचना की प्रति झारखंड हाइकोर्ट व राजभवन को भेजी गयी है.
इससे पूर्व तीन न्यायाधीशों न्यायमूर्ति सुजीत नारायण प्रसाद, न्यायमूर्ति रंगन मुखोपाध्याय व न्यायमूर्ति रवि नाथ वर्मा की नियुक्ति की जा चुकी है. उल्लेखनीय है कि हाइकोर्ट में न्यायाधीशों का 25 पद स्वीकृत है. फिलहाल चीफ जस्टिस वीरेंदर सिंह सहित 13 न्यायाधीश कार्यरत है. वहीं दूसरी ओर 65,000 से अधिक मुकदमे हाइकोर्ट में लंबित हैं.