इसलामाबाद. पेशावर में हुए आतंकवादी हमले में 148 लोगों के मारे जाने के बाद पाकिस्तानी मीडिया ने बुधवार को यहा कहा कि पाकिस्तान ने जो बोया है वही काट रहा है और सैन्य अभियान से हिंसा के चक्र पर तब तक रोक नहीं लग सकती, जब तक सेना जमात उद दावा और अफगानिस्तान तालिबान जैसे सरकार से इतर तत्वों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करती. ‘द नेशन’ ने अपने संपादकीय में कहा, ‘जो कुछ भी हुआ है और आतंकवादियों से लड़ते हुए बड़ी संख्या में सैनिकों के जान गंवाने के बावजूद सेना प्रमुख जनरल राहील शरीफ आप सरकार से इतर तत्वों के खिलाफ एक व्यापक नीति इस्तेमाल करने से इनकार करते हैं, जबकि सरकार फेड्रली एडमिंस्टर्ड ट्राइबल एरियाज (फाटा) में बुरे तालिबान के खिलाफ अभियान संचालित करती है.’ ‘फॉर अवर चिल्ड्रेन’ शीर्ष के लेख में कहा गया है, ‘.उसका क्वेटा में साम्प्रदायिक तत्वों, अफगान तालिबान और जमात उद दावा जैसे अन्य जेहादी संगठनों को बचाना जारी है. देश वही काट रहा है जो उसने पिछले कुछ दशकों के दौरान बोया है.” द डान ने कहा कि पाकिस्तान को यह स्वीकार करना चाहिए कि उसके पास आतंकवाद के खिलाफ समग्र रुप से लडने की अभी तक कोई योजना या रणनीति नहीं है.’न्यू ब्लड सोक्ड बेंचमार्क’ शीर्षक वाले संपादकीय में चेतावनी दी गई है, ‘इनकार से अत्याचार और बढ़ेंगे.’ द नेशन ने कहा कि यह दुखद घटना ”हमारे अपने बच्चों की खातिर, हमारे देश के भविष्य की खातिर” नीति में परिवर्तन की जरुरत रेखांकित करती है.
जमात उद दावा के खिलाफ पाक सेना करे कार्रवाई : मीडिया
इसलामाबाद. पेशावर में हुए आतंकवादी हमले में 148 लोगों के मारे जाने के बाद पाकिस्तानी मीडिया ने बुधवार को यहा कहा कि पाकिस्तान ने जो बोया है वही काट रहा है और सैन्य अभियान से हिंसा के चक्र पर तब तक रोक नहीं लग सकती, जब तक सेना जमात उद दावा और अफगानिस्तान तालिबान जैसे […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement