सप्तम भाव में शनि-राहू की दृष्टि से होता है विवाह में विलंब रांची. प्रभात खबर कार्यालय में मंगलवार को ऑनलाइन ज्योतिष काउंसलिंग का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के दौरान ज्योतिष व टैरो कार्ड विशेषज्ञ मिनी नरूला ने पाठकों के सवालों के जवाब दिये. उन्होंने बताया कि किसी भी स्त्री का विवाह एवं उसका मातृत्व स्त्री को संपूर्ण बनाता है. विवाह संबंधी मामलों में जन्म पत्रिका का ध्यान रखा जाना चाहिए. उन्होंने बताया कि यदि सप्तम भाव में शनि-राहू की दृष्टि है, तो विवाह में विलंब होता है. विवाह में देरी हो रही है, तो जटा युक्त नारियल को अपने सिर से सात बार फेर कर शनिवार के दिन किसी नदी में प्रवाह कर दें. इसके साथ पीपल के पेड़ की जड़ में मीठा जल अर्पित करें. स्त्री के लिए वृहस्पति एवं मंगल का शुभ स्थिति में होना एवं पुरुषों के लिए शुक्र का शुभ भाव सुखी वैवाहिक जीवन का संकेत देता है. पुरुष शुक्रवार को सुगंधित इत्र तथा सफेद चंदन का दान लक्ष्मी मां के मंदिर में करें. इससे उनके विवाह में हो रहा विलंब दूर होगा. सप्तम भाव में मंगल दांपत्य जीवन को कलहपूर्ण बनाता है. कलहपूर्ण दांपत्य जीवन को दूर करने के लिए शुक्रवार के दिन शयन कक्ष में पति या पत्नी अभिमंत्रित कस्तूरी रख दें. इससे उनके मतभेद अवश्य दूर होंगे. पाठकों के सवालों के जवाब देते हुए उन्होंने बताया कि परीक्षा के दिन माता-पिता जल में थोड़ा कच्चा दूध एवं दही मिला कर बच्चों को स्नान करायें. इससे बच्चों के मन में एकाग्रता बनी रहती है.
BREAKING NEWS
ऑनलाइन ज्योतिष काउंसलिंग
सप्तम भाव में शनि-राहू की दृष्टि से होता है विवाह में विलंब रांची. प्रभात खबर कार्यालय में मंगलवार को ऑनलाइन ज्योतिष काउंसलिंग का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के दौरान ज्योतिष व टैरो कार्ड विशेषज्ञ मिनी नरूला ने पाठकों के सवालों के जवाब दिये. उन्होंने बताया कि किसी भी स्त्री का विवाह एवं उसका मातृत्व स्त्री […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement