बेड़ो: बेड़ो थाना क्षेत्र के पावर ग्रिड के समीप रात रविवार की रात लगभग 10 बजे खड़े ट्रेलर (सीजी 04 जेडी-1675) से कार (जेएच-01यू- 9686) के टकरा जाने से उसमें सवार चार युवकों की मौत हो गयी. कार में सवार चारों युवकों में से दो की जेब से पहचान पत्र मिले हैं.
पहचान पत्र के मुताबिक एक की शिनाख्त कोकर तिरिल रोड निवासी बरनार्ड कुजूर और दूसरे की शिनाख्त गुमला के सिसई निवासी सुरजीत रिचर्ड बाखला के रूप में हुई है.अन्य दो अन्य युवकों की शिनाख्त नहीं हो पायी थी. घटना की सूचना मिलते ही बेड़ो सर्किल इंस्पेक्टर और बेड़ो थानेदार घटनास्थल पर पहुंचे.
पुलिस ने शवों को कब्जे में ले लिया. जानकारी के अनुसार कार में सवार चारों युवक रांची से बेड़ो की ओर जा रहे थे. पावर ग्रिड के पास सड़क किनारे ट्रेलर खड़ा था. इसी दौरान तेज रफ्तार से जा रही कार बेकाबू होकर ट्रेलर से जा टकरायी और यह हादसा हुआ. घटना के बाद कार के परखचे उड़ गये. घटनास्थल पर ही सभी की मौत हो गयी. दुर्घटना के बाद गेट खुल जाने से तीन युवक सड़क पर गिर गये थे, जबकि एक युवक सामने वाली सीट में फंसा हुआ था.