रांची: रमजान माह का चांद देखने को लेकर गुरुवार को हजरत कुतुबुद्दीन रिसालदार बाबा रहमतुल्लाह अलैह के मजार स्थित परिसर में बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता हाजी मौलाना अलकम्मा सिबली ने की. बैठक का संचालन एदारा शरिया के नाजिमे आला मौलाना कुतुबुद्दीन रिजवी ने किया. बैठक में रमजान का चांद देखने को लेकर चर्चा हुई. नौ जुलाई को शाबान महीने की 29 तारीख है.
इस दिन रमजान माह का चांद नजर आने की संभावना रहती है. यदि इस दिन चांद नजर आयेगा तो उसी दिन से तराबी शुरू हो जायेगी व दस जुलाई को रमजान माह की पहली तारीख होगी. इस दिन यदि चांद नजर नहीं आया तो दस जुलाई से तराबी शुरू हो जायेगी और 11 तारीख को रमजान माह की पहली तारीख होगी.
श्री रिजवी ने कहा कि फैसले के अनुसार एदारे शरिया झारखंड के काजियों का जो फैसला चांद से संबंधित आयेगा वह सर्वमान्य होगा. तमाम मसजिद की कमेटियों व अंजुमनों के पदाधिकारियों की बैठक आठ जुलाई को रिसालदार बाबा के परिसर में दिन के दस बजे से होगी. रमजान माह में सरकार से सभी जगहों पर साफ-सफाई की विशेष व्यवस्था करने की मांग की गयी. बैठक में दरगाह ट्रस्ट के अध्यक्ष हाजी रउफ गद्दी, एदारा के सरपरस्त सईद, शहर काजी कारी जान मोहम्मद, हाजी मौलाना तौफिक आलम, मौलाना मंजूर मौजूद थे.