* सदर विधानसभा में 58.50 प्रतिशत* मांडू विधानसभा में 60.07 प्रतिशत* बरही विधानसभा में 65.27 प्रतिशत* बरकट्ठा विधानसभा में 65.10 प्रतिशत9हैज30 में- डीसी सुनील कुमार, एसपी अखिलेश झा जानकारी देते. हेलीकॉप्टर से लाया गया इवीएमहजारीबाग. हजारीबाग जिले के पांच विधानसभा क्षेत्र में कुल 61 प्रतिशत मतदान हुआ. हजारीबाग सदर विस में 58.50 प्रतिशत, मांडू विस में 60.07 प्रतिशत, बरही विस में 65.27 प्रतिशत, बरकट्ठा विस में 65.10 प्रतिशत मतदान हुआ. वहीं बड़कागांव और केरेडारी में 67 प्रतिशत मतदान हुआ. डीसी सुनील कुमार ने बताया कि मतदान शांतिपूर्ण रहा. सुदूरवर्ती मतदान केंद्र में इवीएम हेलीकॉप्टर से भेजी गयी थी. वहां मतदान होने के बाद इवीएम वापस हेलीकॉप्टर से मुख्यालय लाया गया. 11 मतदान केंद्रों में इवीएम बदले गये. इसमें सदर विस में एक, मांडू में दो, बड़कागांव में दो, बरही में दो और बरकट्ठा विस में चार इवीएम बदले गये. मतदानकर्मी इवीएम के साथ अपने कलस्टर में वापस लौट गये. कलस्टर से सुरक्षा व्यवस्था के साथ इवीएम ब्रजगृह पहुंचाये जायेंगे. सदर विस के गदोखर मतदान केंद्र पर बोगस वोटिंग के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया. बरही विस के महाराजगंज बूथ पर आपसी झड़प की सूचना पर तत्काल कार्रवाई की गयी. एसपी अखिलेश झा ने बताया कि सभी बूथों पर पर्याप्त सुरक्षा बल तैनात किये गये थे. कलस्टरों से इवीएम ब्रजगृह तक लाने के लिए पूरी सतर्कता बरती जा रही है.
BREAKING NEWS
हजारीबाग जिले में 61 फीसदी मतदान
* सदर विधानसभा में 58.50 प्रतिशत* मांडू विधानसभा में 60.07 प्रतिशत* बरही विधानसभा में 65.27 प्रतिशत* बरकट्ठा विधानसभा में 65.10 प्रतिशत9हैज30 में- डीसी सुनील कुमार, एसपी अखिलेश झा जानकारी देते. हेलीकॉप्टर से लाया गया इवीएमहजारीबाग. हजारीबाग जिले के पांच विधानसभा क्षेत्र में कुल 61 प्रतिशत मतदान हुआ. हजारीबाग सदर विस में 58.50 प्रतिशत, मांडू विस […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement