17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

1000 उपभोक्ताओं का सिम बेकार(फोटो)

बीएसएनएल सेवा ठपछह साल पूर्व धुरकी में लगाया गया था टावरप्रखंड के लोग समीपवर्ती राज्य यूपी व छत्तीसगढ़ के नेटवर्क पर रोमिंग में करते हैं बात9जीडब्लूपीएच4-धुरकी में लगा बीएसएनएल का टावरप्रतिनिधि,धुरकी(गढ़वा). धुरकी प्रखंड में छह वर्ष पूर्व प्रखंड के लोगों को संचार व्यवस्था संे जोड़ने के लिए बीएसएनएल ने मोबाइल टावर लगाया था. इससे लोगों […]

बीएसएनएल सेवा ठपछह साल पूर्व धुरकी में लगाया गया था टावरप्रखंड के लोग समीपवर्ती राज्य यूपी व छत्तीसगढ़ के नेटवर्क पर रोमिंग में करते हैं बात9जीडब्लूपीएच4-धुरकी में लगा बीएसएनएल का टावरप्रतिनिधि,धुरकी(गढ़वा). धुरकी प्रखंड में छह वर्ष पूर्व प्रखंड के लोगों को संचार व्यवस्था संे जोड़ने के लिए बीएसएनएल ने मोबाइल टावर लगाया था. इससे लोगों में उम्मीद जगी थी कि अब तक अन्य हिस्से से कटे वे भी देश-दुनिया से जुड़ जायेंगे. इससे उत्साहित 1000 प्रखंडवासी बीएसएनएल का उपभोक्ता बने. लेकिन लंबे इंतजार के बाद यह छलावा साबित हुआ और आज बीएसएनएल की सेवा पूरी तरह ठप हो गयी है. प्रखंड से सटे समीपवर्ती राज्य उतर प्रदेश व छत्तीसगढ़ में लगे टावर से यहां के लोग बात कर पाते हैं. इसके लिए उन्हें रोमिंग चार्ज देना पड़ता है.क्या हो रही है परेशानीप्रखंड कार्यालय में लगा झारनेट काम नहीं करता. वहीं बैंकों के कामकाज पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है. इसके कारण आम लोग व व्यवसायियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.कंपनी को नुकसानबीएसएनएल कंपनी की सेवा यहां पूरी तरह ठप हो जाने के कारण टावर के लिए प्रतिमाह 4000 रुपये किराया, ऑपरेटर को 2000 रुपये प्रतिमाह दिया जाता है. वहीं ऑपरेटर वीरेंद्र सिंह ने बताया कि उसे दो साल से मानदेय नहीं मिला है. जबकि लाखों रुपये के उपकरण बरबाद हो रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें