एजेंसियां, गोमा (कांगो)युगांडा के विद्रोहियों ने कांगो गणराज्य के पूर्वी हिस्से में 36 लोगों की छुरों और कुल्हाडि़यों से वार कर हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि इस तरह की घटनाओं को रोक पाने में असफल रहने से सेना और संयुक्त राष्ट्र शांति सेना के खिलाफ लोगों में गुस्सा बढ़ा है. उत्तरी कीवू प्रांत के बेनी इलाके में रविवार रात को हुआ हमला, नरसंहार की शृंखला का नया मामला है. नरसंहार का आरोप मुसलिम विद्रोही संगठन एलाइड डेमोक्रेटिक फोर्सेज (एडीएफ) पर लगाया जा रहा है. अक्तूबर से अब तक इस क्षेत्र में हुए हमलों में अब तक 250 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं. हमलों का तरीका एक हमलों का तरीका एक ही है जिसमें रात को हमलावर छुरों और कुल्हाडि़यांे से लैस हो कर आते हैं. महिलाओं बच्चों सहित क्षेत्र के लोगों की निर्ममता पूर्वक हत्या कर देते हैं. नगर प्रमुख जीन- बैप्टिस्ट कामबु से उत्तरी कीवू की राजधानी गोमा में फोन पर संपर्क करने पर उन्होंने बताया कि हमले में 36 लोग मारे गये हैं. दो अन्य लोग जख्मी हुए हैं, जबकि दो लोगों को अगवा कर लिया गया है.
पूर्वी कांगो में नरसंहार, 36 लोगों की हत्या
एजेंसियां, गोमा (कांगो)युगांडा के विद्रोहियों ने कांगो गणराज्य के पूर्वी हिस्से में 36 लोगों की छुरों और कुल्हाडि़यों से वार कर हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि इस तरह की घटनाओं को रोक पाने में असफल रहने से सेना और संयुक्त राष्ट्र शांति सेना के खिलाफ लोगों में गुस्सा बढ़ा है. उत्तरी कीवू […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement