17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पाकिस्तान को ‘आइएसआइस्तान’ बना रही आइएसआइ

मानवाधिकार कार्यकर्ता असमा जहांगीर का आरोपएजेंसियां, लाहौरपाकिस्तान की मानवाधिकार कार्यकर्ता असमा जहांगीर ने खुफिया एजेंसी आइएसआइ की आलोचना करते हुए कहा कि वह सुरक्षा एवं लोकतांत्रिक व्यवस्था को नियंत्रित करके इस मुल्क को ‘आइएसआइस्तान’ बनाने का प्रयास कर रही है. पाकिस्तान को एक सुरक्षा राष्ट्र में तब्दील करने का प्रयास किया जा रहा है. अगर […]

मानवाधिकार कार्यकर्ता असमा जहांगीर का आरोपएजेंसियां, लाहौरपाकिस्तान की मानवाधिकार कार्यकर्ता असमा जहांगीर ने खुफिया एजेंसी आइएसआइ की आलोचना करते हुए कहा कि वह सुरक्षा एवं लोकतांत्रिक व्यवस्था को नियंत्रित करके इस मुल्क को ‘आइएसआइस्तान’ बनाने का प्रयास कर रही है. पाकिस्तान को एक सुरक्षा राष्ट्र में तब्दील करने का प्रयास किया जा रहा है. अगर वे सफल होते हैं, तो बेहतर होगा कि इसका नाम ‘आइएसआइस्तान’ रखें. लाहौर में ‘ज्वाइंट कमेटी फॉर पीपुल्स राइट्स’ द्वारा आयोजित समारोह में असमा ने कहा, ‘मैं सुरक्षा पर अपना अधिकार माननेवाले लोगों को (सैन्य प्रतिष्ठान को) संदेश देना चाहती हूं कि पाकिस्तान उसके लोगों का भी है.’ विदेश नीति में शरीफ की नहीं चलतीअसमा ने दावा किया कि विदेश नीति में पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की नहीं चलती. इस मशहूर मानवाधिकार कार्यकर्ता ने कहा, ‘देश की विदेश नीति तय करने में प्रधानमंत्री की कोई भूमिका नहीं है. विदेश नीति (किसी और के द्वारा) सुरक्षा के नाम पर चलायी जा रही है.’ असमा ने कहा कि पाकिस्तान के लोग अगली पीढ़ी को बेहतर भविष्य देना चाहते हैं, लेकिन ‘यह एक सुरक्षा राष्ट्र के तहत संभव नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें