रांची: नयी सरकार का खाका तैयार हो रहा है. कौन-कौन मंत्री होंगे, इस पर भी बात हो रही है. झामुमो के कई पुराने चेहरे बदलने की बात भी है. सूत्रों ने बताया कि नये मंत्रिमंडल में झामुमो के दो ही पुराने चेहरे को रिपीट किया जा सकता है.
हेमलाल मुमरू का पत्ता कटना तय माना जा रहा है. वहीं हाजी हुसैन अंसारी के पक्ष में शिबू सोरेन हैं. हालांकि, यह भी बात हो रही है कि हाजी की जगह अकील अख्तर को रखा जा सकता है. चंपई सोरेन और मथुरा महतो ही पुराने दो चेहरे हैं जिनकी जगह हेमंत के मंत्रिमंडल में तय मानी जा रही है. साईमन मरांडी को इस बार जगह मिलने की संभावना है. सूत्रों ने बताया कि इस बार मंत्रियों को पुराने विभाग नहीं मिलेंगे.
इसमें फेरबदल होगा. अर्जुन मुंडा मंत्रिमंडल में मिले विभागों में कई विभाग कांग्रेस और राजद के पास जा सकते हैं. ऐसे में विभाग का खाका भी तैयार हो रहा है. पार्टी के सूत्रों ने बताया कि इस बार झामुमो के कुछ विधायकों को बोर्ड निगम भी मिलेगा. खासकर मुंडा सरकार बनाने की मुहिम में जिन लोगों ने हेमंत का साथ दिया था, उन्हें बोर्ड निगम में जगह दी जायेगी. वरिष्ठ नेताओं को भी बोर्ड निगम दी जायेगी.