नयी दिल्ली. सुप्रसिद्ध सरोद वादक अमजद अली खान और उनके दोनों बेटे अमान और अयान 11 दिसंबर को ओस्लो में नोबेल शंाति पुरस्कार कंसर्ट में प्रस्तुति देंगे और आयोजन के लिए तैयार विशेष राग के साथ शांति, सौहार्द और अहिंसा का संदेश फैलायेंगे. नार्वे की राजधानी में हर साल होने वाले नोबेल शांति पुरस्कार कंसर्ट (कार्यक्रम) में साल के पुरस्कृत व्यक्तियों के सम्मान में दुनिया भर के चुनिंदा प्रतिभाशाली कलाकार जुटते हैं. कैलाश सत्यार्थी और मलाला यूसुफजई के सम्मान में ओस्लो स्पेक्ट्रम में खान के अलावा, पाकिस्तानी गायक उस्ताद राहत फतेह अली खान और ब्रिटेन के लोकप्रिय बॉली फ्लेक्स डांसर भारतीय और पाकिस्तानी रंग पेश करेंगे. 69 वर्षीय अमजद अली खान ने कहा, ‘इतने महत्वपूर्ण मंच पर यह अवसर प्रदान किया जाना मेरे और मेरे बेटों के लिए बेहद सम्मान की बात है. एक भारतीय को नोबेल शांति पुरस्कार मिला है, इसपर हमें काफी गर्व महसूस हो रहा है. इससे हम सब को और खुशी हो रही है.’ खान इस मौके पर विशेष राग बजायेंगे. उन्होंने कहा इसे ‘राग फॉर पीस’ नाम दिया गया है और इसका रंग और मिजाज भारतीय है. यह शांति, सौहार्द और अहिंसा के संदेश पर जोर देता है. 10 दिसंबर को पूर्वाभ्यास और अगले दिन फिनाले होगा. कंसर्ट को ग्रैमी विजेता हिप हॉप स्टार क्वीन लतीफा होस्ट करेंगी.
अमजद अली बजायेंगे ‘राग फॉर पीस’
नयी दिल्ली. सुप्रसिद्ध सरोद वादक अमजद अली खान और उनके दोनों बेटे अमान और अयान 11 दिसंबर को ओस्लो में नोबेल शंाति पुरस्कार कंसर्ट में प्रस्तुति देंगे और आयोजन के लिए तैयार विशेष राग के साथ शांति, सौहार्द और अहिंसा का संदेश फैलायेंगे. नार्वे की राजधानी में हर साल होने वाले नोबेल शांति पुरस्कार कंसर्ट […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement