एजेंसियां, न्यू यॉर्कपुलिस की गोली से निहत्थे अश्वेत के मारे जाने के मामले में न्यू यॉर्क के जिला अटॉर्नी ने कहा है कि वह पुलिस पर लगाये आरोप के संबंध में विचार करने के लिए ग्रैंड ज्यूरी की नियुक्ति की अनुशंसा करेंगे. मालूम हो कि 20 नवंबर को एक बेटी का पिता अकाई गर्ली (28) जब प्रेमिका के साथ ब्रुकलिन अपार्टमेंट की इमारत के पास टहल रहा था तो तभी बेहद कम रोशनीवाली सीढि़यों से की तरफ से उसे एक गोली लगी और उसकी मौत हो गयी. न्यू यॉर्क पुलिस आयुक्त ने माना कि मृत युवक बिल्कुल निर्दोष था. गर्ली का परिवार उसकी मौत को लेकर न्याय की मांग कर रहा है. शनिवार को उसका अंतिम संस्कार होगा. ग्रैंड ज्यूरी ने नौ अगस्त को मिसौरी के फर्ग्युसन में पुलिस की गोली से 18 वर्षीय माइकल ब्राउन के मारे जाने और 17 जुलाई को न्यू यॉर्क में एक अश्वेत की पुलिस द्वारा गला दबाये जाने से हुई मौत के मामलों में गोरे अधिकारियों पर आरोप नहीं लगाये जाने का निर्णय किया था.कोट:”मैं ग्रांड ज्यूरी के समक्ष सारे साक्ष्य पेश करूंगा ताकि इस संबंध में निर्णय लिया जा सके कि पुलिस पर आरोप लगाये जायें कि नहीं. शुरू से लेकर अब तक क्या कुछ हुआ, यह जानना जरूरी है. केन थॉम्पसन, जिला अटॉर्नी,ब्रुकलिन
BREAKING NEWS
न्य ूयॉर्क गोलीबारी में पुलिस पर आरोप लगाने पर विचार करेगी ज्यूरी
एजेंसियां, न्यू यॉर्कपुलिस की गोली से निहत्थे अश्वेत के मारे जाने के मामले में न्यू यॉर्क के जिला अटॉर्नी ने कहा है कि वह पुलिस पर लगाये आरोप के संबंध में विचार करने के लिए ग्रैंड ज्यूरी की नियुक्ति की अनुशंसा करेंगे. मालूम हो कि 20 नवंबर को एक बेटी का पिता अकाई गर्ली (28) […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement