रांची: पिछले दिनों कांग्रेस भवन में मारपीट व फायरिंग घटना पर लीपापोती शुरू हो गयी है. घटना में शामिल विधायक मन्नान मल्लिक व यूथ कांग्रेस के अनूप सिंह आरोपों के घेरे में हैं. मारपीट में इन दोनों के समर्थक शामिल थे. इधर, सोमवार को कोलकाता से रांची पहुंचे प्रदेश प्रभारी डॉ बीके हरि प्रसाद ने कहा कि कांग्रेस भवन में गोली कांग्रेसियों ने नहीं, बल्कि उनके अंगरक्षकों ने चलायी थी. घटना में कांग्रेसी शामिल नहीं थे.
यह पूछने पर कि जांच कमेटी बनायी गयी है, श्री प्रसाद ने कहा कि अंगरक्षकों ने गोली चलायी थी, पुलिस से पूछिए. दूसरी ओर, प्रदेश कांग्रेस की जांच कमेटी ने अब तक जांच शुरू नहीं की है. जांच कमेटी में गीता श्री उरांव संयोजक बनायी गयी हैं. इधर श्रीमती उरांव ने कहा कि जल्द ही जांच कमेटी बैठेगी. उन्होंने बताया कि संभवत: मंगलवार को जांच कमेटी बैठ सकती है. इसमें दोनों पक्षों की बात सुनी जायेगी.
मन्नान ने भेजा बंद लिफाफा
घटना में आरोपी विधायक मन्नान मल्लिक ने जांच कमेटी को सीलबंद जवाब भेजा है. मन्नान रांची नहीं आना चाहते हैं. उन्होंने पहले ही कहा था कि रांची में उनकी जान को खतरा है. मन्नान का सीलबंद लिफाफा जांच कमेटी की बैठक में ही खोला जायेगा.