फोटो : पुलिस हिरासत में आरोपी दुर्गा महतोसंपत्ति के बंटवारे को लेकर था झगड़ानामकुम. थाना क्षेत्र के गुरुटोली निवासी दुर्गा महतो ने मंगलवार की रात अपने सगे भाई दिनेश महतो (30) की टांगी से मार कर हत्या कर दी़ बुधवार को नामकुम पुलिस ने आरोपी दुर्गा महतो को हिरासत में ले लिया है. उसने पुलिस को बताया कि वह अपने भाई रमेश के साथ अलग रहता है, जबकि उसके दो अन्य भाई दिनेश व दीपक उसके पिता साधु महतो के साथ रहते हैं. दुर्गा अपने पिता से अपने हिस्से की संपत्ति की मांग करता था, जिसका उसके भाई विरोध करते थे़ इतना ही नहीं, दुर्गा की अनुपस्थिति में दिनेश कई बार उसकी पत्नी से भी गालीगलौज करता था. जिस कारण दोनों भाइयों के रिश्ते काफी खराब हो गये थे. मंगलवार को इसी क्रम में दोनों के बीच कहासुनी हुई व देखते ही देखते मामला इतना बिगड़ गया कि घर के दूसरे सदस्यों ने भी दुर्गा की पिटाई कर दी़ इसी बात से नाराज होकर दुर्गा अपने कमरे में गया व एक कुल्हाड़ी लेकर दिनेश के गर्दन पर वार कर दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. मामले में दुर्गा के पिता ने ही उसके विरुद्घ थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है़
BREAKING NEWS
टांगी से मार कर भाई की हत्या कर दी
फोटो : पुलिस हिरासत में आरोपी दुर्गा महतोसंपत्ति के बंटवारे को लेकर था झगड़ानामकुम. थाना क्षेत्र के गुरुटोली निवासी दुर्गा महतो ने मंगलवार की रात अपने सगे भाई दिनेश महतो (30) की टांगी से मार कर हत्या कर दी़ बुधवार को नामकुम पुलिस ने आरोपी दुर्गा महतो को हिरासत में ले लिया है. उसने पुलिस […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement