प्रकाशनार्थ दिनांक: 01 दिसंबर, 2014दिनेष प्रसाद साहू ने सिल्ली में मांगा वोटसिल्ली : ग्रामीणों के बीच जनसंपर्क, चुनावी सभा और बैठकें कर कॉग्रेस प्रत्याशी दिनेश प्रसाद साहू ने मतदाताओं से वोट मांगा।श्री साहू ने सिल्ली प्रखंड के जमनडीह, इंसुडीह, शोका लगाम, विदिदाड़, लोवादाग तथा इतिहासा आदि गांवों में घर घर जाकर ग्रामीणों से मिलकर अपने पक्ष में वोट करने की अपील किया। चुनावी सभाओं और बैठक में उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सिर्फ सता से चिपके रहने के लिए वोट मांगने वाले लोगों को पहचानने की जरूरत है, सिल्ली के लोगों का दुर्भाग्य है कि वह जिन्हें वोट देकर जिताते है वह तो सता का सुख भोगते है परन्तु क्षेत्र की जनता को उनके हाल में छोड़ देते है। रांची जिला ग्रामीण कॉग्रेस कमिटी की अध्यक्ष रमा खलखो ने कहा कि गांव और ग्रामीणों का विकास कॉग्रेस के द्वारा ही हो सकता है। कॉग्रेस सरकार द्वारा बनाई गई आवास, पेंशन, स्वरोजगार, मनरेगा, शिक्षा तथा स्वास्थय से संबंधित योजनाओं से आज गांवों का विकास हो रहा है। इस बार सिल्ली से कॉग्रेस को विजयी बनावे तो क्षेत्र का विकास स्थानीय लोगों के आशा के अनुरूप तेजी से होगा। उनके साथ मेरी तिर्की, मीनू साहू, संजय महतो, रंजीत सेन, ज्योति कोईरी, दिलीप साहू, अरूप राय, लक्ष्मी देवी, सुनील महतो, हरेंद्र साहू, गोपाल साहू, शकील अंसारी, दुलार लकड़ा, हबीब खान, रउफ अंसारी आदि शामिल थे। रवि चंद कपूरप्रभारीमीडिया सेल
अनुज सिंह जी के लिए सिल्ली से
प्रकाशनार्थ दिनांक: 01 दिसंबर, 2014दिनेष प्रसाद साहू ने सिल्ली में मांगा वोटसिल्ली : ग्रामीणों के बीच जनसंपर्क, चुनावी सभा और बैठकें कर कॉग्रेस प्रत्याशी दिनेश प्रसाद साहू ने मतदाताओं से वोट मांगा।श्री साहू ने सिल्ली प्रखंड के जमनडीह, इंसुडीह, शोका लगाम, विदिदाड़, लोवादाग तथा इतिहासा आदि गांवों में घर घर जाकर ग्रामीणों से मिलकर अपने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement