एजेंसियां, अलीगढ़अलीगढ़ के जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने शुक्रवार को कहा है कि अलीगढ़ मुसलिम विश्व विद्यालय के पूर्व छात्र और प्रख्यात स्वतंत्रता संग्राम सेनानी राजा महेंद्र प्रताप की जन्मदिवस समारोह के दौरान शांति एवं व्यवस्था बनाये रखने के लिए सभी एहतियाती व्यवस्था की गयी है. हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी एक दिसंबर को उनका जन्म दिवस समारोह अलीगढ़ मुख्य पोस्ट आफिस के निकट स्थित राजा महेंद्र प्रताप पार्क में परंपरागत तरीके से आयोजित किया जायेगा. यदि समारोह के आयोजक उनका जन्मदिवस समारोह एएमयू परिसर के बाहर किसी अन्य जगह पर करना चाहते हैं, तो इस संबंध में आवेदन मिलने पर उस पर विचार किया जायेगा और गुणदोष के आधार पर निर्णय किया जायेगा. प्रकाश ने बताया कि इससे पहले उन्हें इस आशय की सूचनाएं मिली थी कि एएमयू छात्र संघ भी एएमयू सिटी स्कूल के निकट राजा महेंद्र प्रताप सिंह के जन्मदिवस पर कोई समारोह आयोजित करनेवाला है. बहरहाल, यदि उन्होंने किसी वजह से अपनी योजना बदल दी हो, तो यह उनका निजी मामला है. सभी नगरवासियों से निराधार अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है और साथ ही चेतावनी दी है कि इस संवेदनशील मुद्दे को लेकर शरारतपूर्ण अफवाहे फैलाने की कोशिश करने वालों के साथ सख्ती से निपटा जायेगा. इस बीच, पुलिस महानिरीक्षक (कानून व्यवस्था) ए सतीश गणेश ने लखनऊ में बताया है कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अलीगढ़ की मांग पर राजा महेंद्र प्रताप के जन्मदिवस समारोह के लिए उन्हें पीएसी की दो कम्पनियां उपलब्ध करा दी गयी हैं.
राजा महेंद्र प्रताप के जन्मदिवस समारोह के लिए चाक चौबंद
एजेंसियां, अलीगढ़अलीगढ़ के जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने शुक्रवार को कहा है कि अलीगढ़ मुसलिम विश्व विद्यालय के पूर्व छात्र और प्रख्यात स्वतंत्रता संग्राम सेनानी राजा महेंद्र प्रताप की जन्मदिवस समारोह के दौरान शांति एवं व्यवस्था बनाये रखने के लिए सभी एहतियाती व्यवस्था की गयी है. हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी एक दिसंबर को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement