15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोदी आया, मोदी आया, मोदी आया रे…

भाजपा का वीडियो प्रचार सीडी जारीवरीय संवाददाता, रांचीविधानसभा चुनाव में भाजपा आक्रामक तेवर में प्रचार कर रही है. प्रचार के सभी प्रकार के माध्यमों का इस्तेमाल किया जा रहा है. सोशल मीडिया के साथ नुक्कड़ नाटक के माध्यम से भी भाजपा के पक्ष में प्रचार किये जा रहे हैं. इसके अलावा जादूगर भी अपने कला […]

भाजपा का वीडियो प्रचार सीडी जारीवरीय संवाददाता, रांचीविधानसभा चुनाव में भाजपा आक्रामक तेवर में प्रचार कर रही है. प्रचार के सभी प्रकार के माध्यमों का इस्तेमाल किया जा रहा है. सोशल मीडिया के साथ नुक्कड़ नाटक के माध्यम से भी भाजपा के पक्ष में प्रचार किये जा रहे हैं. इसके अलावा जादूगर भी अपने कला के माध्यम से चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं. अब भाजपा की ओर से ऑडियो सीडी के बाद वीडियो सीडी जारी की गयी है. शुक्रवार को प्रदेश कार्यालय में राष्ट्रीय प्रवक्ता शहनबाज हुसैन, प्रवक्ता प्रदीप सिन्हा, मो कमाल खां, मीडिया प्रभारी सांवरमल अग्रवाल, सह मीडिया प्रभारी संजय कुमार जायसवाल ने वीडियो सीडी जारी किया. सीडी में नरेंद्र मोदी के उल्लेखनीय कार्यों को गीतों के में पिरोये गये हैं. वीडियों में झारखंड के गांवों का दृश्य दर्शाया गया है. सीडी में एक ही गाना है, जिसके बोल हैं : मोदी आया, मोदी आया, मोदी आया रे… झारखंड विकास करे मोदी आया रे… जन-धन योजना मोदी लाया रे… गरीबों के मुख पर खुशी लाया रे… घर-घर में बत्ती आये, पानी मिले रे… युवाओं को काम मिले, हुनर मिले रे… मोदी आया, मोदी आया, मोदी आया रे… डीजल पेट्रोल के दाम घटा रे… बाजार में सस्ता सामान आया रे…

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें