हाल कांके स्थित सूकर प्रजनन क्षेत्र का राशि बकाया होने से दाने की आपूर्ति बंद मनोज सिंह, रांची कांके स्थित सूकर प्रजनन केंद्र के जानवरों की जान पर आफत है. जानवरों को दो दिनों से भोजन नहीं मिल रहा है. करीब 2000 सूकर इस प्रजनन क्षेत्र में हैं. दो-तीन दिनों के अंदर खाने की व्यवस्था नहीं हुई, तो सूकर मरने लगेंगे. सूकरों को खाने में दाना दिया जाता है, जो होटवार स्थित उत्पादन केंद्र से आता है. राशि बकाया होने के कारण दाने की आपूर्ति बंद हो गयी है. करीब दो माह से जानवरों को कटौती कर भोजन दिया जा रहा था. एक बड़े सूकर को दिन में ढ़ाई से तीन किलो दाने की जरूरत होती है. दो माह से इनको एक से डेढ़ किलो ही दाना मिल रहा था. वह भी अब मिलना बंद हो गया है. राज्य का एक मात्र सूकर फॉर्मकांके स्थित सूकर प्रजनन केंद्र राज्य का एक मात्र सूकर फॉर्म है. यहां पांच प्रक्षेत्र हैं. इसमें कांके के अतिरिक्त गोल पहाड़ी, सरायकेला और होटवार का दो फॉर्म है. दो हजार सूकरों में 1200 बच्चे हैं. इन सूकरों को ही ग्रामीणों के बीच सरकारी स्कीम के तहत बांटा जाता है. इसका उद्देश्य किसानों को रोजगार के साधन उपलब्ध कराना है. सवा करोड़ खर्च होता है दाने पर सूकरों को मिलने वाले दाने पर हर साल करीब 1.25 करोड़ रुपये खर्च होता है. समय पर आवंटन और आपूर्ति आदेश नहीं होने के कारण सूकरों के खान-पान पर असर पड़ता है. पशुपालन निदेशक का पद महीनों खाली रहने के कारण सूकरों को दाने के आवंटन के लिए राशि नहीं मिल पायी. वर्जन..व्यवस्था कर दी गयी है. आपूर्तिकर्ता से बात हो गयी है. 10 एमटी दाना केंद्र को मिल जायेगा. एक-दो दिनों में व्यवस्था सुधर जाने की उम्मीद है. डॉ रजनीकांत तिर्की, निदेशक, पशुपालन
BREAKING NEWS
जानवरों की जान पर आफत, दो दिनों से नहीं मिल रहा खाना
हाल कांके स्थित सूकर प्रजनन क्षेत्र का राशि बकाया होने से दाने की आपूर्ति बंद मनोज सिंह, रांची कांके स्थित सूकर प्रजनन केंद्र के जानवरों की जान पर आफत है. जानवरों को दो दिनों से भोजन नहीं मिल रहा है. करीब 2000 सूकर इस प्रजनन क्षेत्र में हैं. दो-तीन दिनों के अंदर खाने की व्यवस्था […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement