30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जीडीपी आंकड़ों से पहले सेंसेक्स 53 अंक चढ़ा

एजेंसियां, मुंबई बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स गुरुवार को उतार-चढ़ाव भरे कारोबार मंे 53 अंक की बढ़त के साथ बंद हुआ. सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की वृद्धि दर के शुक्रवार को आनेवाले तिमाही आंकड़ों से पहले भेल, हिंडाल्को व इंफोसिस के शेयरांे मंे बढ़त से सेंसेक्स मंे लाभ दर्ज हुआ. इसके अलावा, दो दिसंबर को […]

एजेंसियां, मुंबई बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स गुरुवार को उतार-चढ़ाव भरे कारोबार मंे 53 अंक की बढ़त के साथ बंद हुआ. सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की वृद्धि दर के शुक्रवार को आनेवाले तिमाही आंकड़ों से पहले भेल, हिंडाल्को व इंफोसिस के शेयरांे मंे बढ़त से सेंसेक्स मंे लाभ दर्ज हुआ. इसके अलावा, दो दिसंबर को रिजर्व बैंक की द्वमासिक मौद्रिक नीति समीक्षा आनी है.ब्रोकरांे ने कहा कि डेरिवेटिव अनुबंधांे के मासिक निपटान की वजह से लिवाली गतिविधियांे को समर्थन मिला. बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरांेवाला सेंसेक्स 28,397.80 अंक पर ऊपर खुलने के बाद इस स्तर पर कायम नहीं रह सका और दिन के निचले स्तर 28,307.58 अंक पर आ गया. हालांकि, विदेशी कोषांे व खुदरा निवेशकांे की अंतिम घंटे मंे लिवाली से बाजार को मदद मिली और अंत मंे यह 52.72 अंक या 0.19 प्रतिशत के लाभ से 28,438.91 अंक पर बंद हुआ. इसने कारोबार के दौरान 28,498.30 अंक का उच्च स्तर भी छुआ. बुधवार को सेंसेक्स 48.14 अंक चढ़ा था. इसी तरह नेशनल स्टाक एक्सचंेज का निफ्टी लिवाली-बिकवाली के दौर के बीच अंत मंे 18.45 अंक या 0.22 प्रतिशत के लाभ से 8,494.20 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह ऊपर 8,506.75 तथा नीचे 8,456.35 अंक तक गया था. सेंसेक्स के 30 शेयरों मंे भेल, हिंदुस्तान यूनिलीवर, टाटा पावर, हिंडाल्को, इंफोसिस, महिंद्रा एंड महिंद्रा, बजाज ऑटो, सिप्ला तथा डॉ रेड्डीज लाभ मंे रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें