नोट : फोटो ट्रैक परचुनाव को लेकर आइटीआइ बस स्टैंड का हाल न यात्री पहुंचे, न ही बसें खुलींगुमला रूट की 80 बसों में से 10 ही खुलीप्रमुख संवाददातारांची : गुमला, पलामू, लोहरदगा, चतरा इलाके में मतदान को लेकर मंगलवार को आइटीआइ बस स्टैंड में सन्नाटा पसरा रहा. यहां से बसें नहीं खुलीं. सुबह से लेकर शाम तक यहां 10-12 बसें ही दिखीं. सारी बसों का परिचालन बंद रहा. डालटनगंज व चतरा के लिए तो एक भी बस नहीं खुली. इन इलाकों के लिए यहां यात्री भी नहीं पहुंचे. सुबह में पलामू के लिए 8-10 यात्री स्टैंड में आये, लेकिन वे भी लौट गये. गुमला रूट में बसें चली, लेकिन बहुत कम. सामान्य दिनों में गुमला के लिए 80 से अधिक बसें खुलती हैं, लेकिन आज मात्र 10 बसें ही खुलीं. दुकानें भी नहीं लगीं : स्टैंड की स्थिति को देखते हुए दुकानें नहीं लगीं. यहां के सारे होटल बंद रहे, जबकि 20-25 में से दो-तीन ठेला ही लगे. इस वजह से स्टैंड में चहल-पहल बिल्कुल नहीं थी.छोटी गाडि़यां भी नहीं चलीं : नक्सली या अन्य किसी भी बंदी के दौरान बसें नहीं चलती हैं, तो छोटी गाडि़यां यात्रियों को ढोते दिखती है. बोलेरो-मार्शल पैसेंजर ढोते हैं. आज वे भी नहीं चले. सारी गाडि़यां बंद रही. बसों की स्थिति (एक नजर में)किस रूट की बसकितनी खुलती हैआज कितनी खुलीडालटनगंज60 (लगभग)00चतरा 50 (लगभग)00गुमला80 (लगभग)10
डालटनगंज-चतरा की एक भी बस नहीं खुली
नोट : फोटो ट्रैक परचुनाव को लेकर आइटीआइ बस स्टैंड का हाल न यात्री पहुंचे, न ही बसें खुलींगुमला रूट की 80 बसों में से 10 ही खुलीप्रमुख संवाददातारांची : गुमला, पलामू, लोहरदगा, चतरा इलाके में मतदान को लेकर मंगलवार को आइटीआइ बस स्टैंड में सन्नाटा पसरा रहा. यहां से बसें नहीं खुलीं. सुबह से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement