करोड़ो रुपये लेकर कंपनी फरारफोटो अमित दास देंगेसंवाददाता,रांची हरमू रोड के पंचवटी टॉवर पर स्थित पर्ल एग्रोगेेट कॉरपोरेशन लिमिटेड(पीएसीएल) के कार्यालय को सील कर दिया. कंपनी करोड़ो रुपये लेकर फरार हो गयी है. जिला प्रशासन की तरफ से एक मजिस्ट्रेट की देखरेख में सुखदेवनगर पुलिस की मौजूदगी में कार्यालय को सील कर दिया गया. पीएसीएल के निदेशक,मैनेजर,अकाउंटेंट व एजेंट पर सुखदेवनगर थाना में कर्रा के गड़के निवासी रमेश कुमार सिंह के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इस संबंध में सुखदेवनगर थाना प्रभारी ने बताया कि कोर्ट में मामला चलने के बाद और अकाउंट फ्रीज होने के बाद लेन-देन का काम हो रहा था,जो गैर कानूनी है इसलिए कंपनी को सील किया गया है.प्राथमिकी में रमेश कुमार सिंह ने कहा है कि एक साजिश के तहत जाली कागजात बना कर पीएसीएल के नाम से करोड़ो रुपये का गबन किया गया है. उन्होंने प्राथमिकी में लिखा है कि उन्होंने कंपनी में 15 हजार रुपये जमा किये थे. प्रत्येक महीना 240 रुपये के हिसाब से देते थे. 19 नवंबर को मैच्योरिटी पूरा हुआ था. जब 20 नवंबर को हरमू रोड स्थित पीएसीएल के ऑफिस पहुंचे तो ऑफिस बंद था. मैच्योरिटी पूरा होने वाले कई लोग वहां पहुंचे थे.उनलोगों ने वहां हंगामा किया था.फिर भी ऑफिस नहीं खुला था. लोगों के लगातार हंगामे के दो तीन दिन तक लगातार हंगामा किया था.शुक्रवार को सुखदेवनगर पुलिस ने लोगों को समझाया था, तब जाकर मामला शांत हुआ था. बाद में पुलिस के हस्तक्षेप से कार्यालय भी खोला गया था. इधर प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास में लग गयी है.
BREAKING NEWS
पीएलसीएल का कार्यालय सील,निदेशक पर प्राथमिकी
करोड़ो रुपये लेकर कंपनी फरारफोटो अमित दास देंगेसंवाददाता,रांची हरमू रोड के पंचवटी टॉवर पर स्थित पर्ल एग्रोगेेट कॉरपोरेशन लिमिटेड(पीएसीएल) के कार्यालय को सील कर दिया. कंपनी करोड़ो रुपये लेकर फरार हो गयी है. जिला प्रशासन की तरफ से एक मजिस्ट्रेट की देखरेख में सुखदेवनगर पुलिस की मौजूदगी में कार्यालय को सील कर दिया गया. पीएसीएल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement