13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

्नदिखाया ऊंगलियों का जादू, कल्पनाओं में भरे रंग

– प्रतिभा के तीसरे दिन वाद्य-वादन और रंगोली प्रतियोगिता में युवाओं ने की शिरकतआज का कार्यक्रम : नाटक, कोलाज, क्राफ्ट और भाषण प्रतियोगिता लाइफ रिपोर्टर @ रांची कला, संस्कृति, खेलकूद एवं युवाकार्य विभाग के तत्वावधान में राज्य संग्रहालय में चल रहे पांच दिवसीय कार्यक्रम प्रतिभा के तीसरे दिन शुक्रवार को रंगोली और वाद्य-वादन प्रतियोगिता हुई. […]

– प्रतिभा के तीसरे दिन वाद्य-वादन और रंगोली प्रतियोगिता में युवाओं ने की शिरकतआज का कार्यक्रम : नाटक, कोलाज, क्राफ्ट और भाषण प्रतियोगिता लाइफ रिपोर्टर @ रांची कला, संस्कृति, खेलकूद एवं युवाकार्य विभाग के तत्वावधान में राज्य संग्रहालय में चल रहे पांच दिवसीय कार्यक्रम प्रतिभा के तीसरे दिन शुक्रवार को रंगोली और वाद्य-वादन प्रतियोगिता हुई. होटवार सभागार में हुई प्रतियोगिता में 37 विभिन्न विद्यालयों की प्रस्तुतियां हुई. 155 प्रतिभागियों ने एकल एवं समूह वाद्य-वादन प्रतियोगिता में भाग लिया. छात्रों ने वायलिन, ड्रम, ट्रिपल, गिटार जैसे वाद्ययंत्रों पर अपनी ऊंगुलियों की जादूगरी दिखायी. तेज मुंडू और प्रणव चौधरी ने इसमें निर्णायक की भूमिका निभायी. रंगोली प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यालयों के 160 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. छात्रों ने अपनी कल्पनाओं पर रंग भर कर मनुहारी कला प्रदर्शित की. रामानुज शेखर एवं कृष्णा प्रसाद रंगोली प्रतियोगिता के निर्णायक थे. तीन वगार्ें में आयोजित दोनों प्रतियोगिताओं में 315 विद्यार्थी शामिल हुए. संत अन्ना इंटर कॉलेज, आरएनजी पब्लिक स्कूल, डीएवी हेहल, डीएवी गांधीनगर, राम लखन सिंह यादव कॉलेज, केराली स्कूल, साईं इंटरनेशनल, कैराली स्कूल, आर्मी पब्लिक स्कूल, सुरेंद्रनाथ सेंटेनरी, जेवीएम श्यामली, कैंब्रियन स्कूल, रांची कॉलेज, एसएस मेमोरियल कॉलेज, मारवाड़ी कॉलेज समेत अन्य शिक्षण संस्थाओं से युवाओं ने प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया. कार्यक्रम का संचालन डॉ कमल बोस ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें