17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रातू में डायन बिसाही के आरोप में अधेड़ की हत्या

रांची/रातू : रातू थाना क्षेत्र के हेथा टंगराटोली में गुरुवार की रात आठ बजे डायन बिसाही के आरोप में महादेव उरांव (50 वर्ष) की पत्थर और लाठी-डंडा से मार कर हत्या कर दी गयी़ महादेव की पत्नी कुमारी उराईन को भी जान से मारने की नियत से दौड़ाया गया, लेकिन वह भाग गयी. महादेव के […]

रांची/रातू : रातू थाना क्षेत्र के हेथा टंगराटोली में गुरुवार की रात आठ बजे डायन बिसाही के आरोप में महादेव उरांव (50 वर्ष) की पत्थर और लाठी-डंडा से मार कर हत्या कर दी गयी़ महादेव की पत्नी कुमारी उराईन को भी जान से मारने की नियत से दौड़ाया गया, लेकिन वह भाग गयी. महादेव के डरे सहमे बेटा-बेटी प्रेम उरांव, प्रमिला कुमारी व सरोज कुमारी घर में छिप गय़े.
घटना को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी फरार हो गय़े सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची और शव को कब्जे मेंलिया. महादेव के पुत्र प्रेम उरांव के बयान पर रातू थाना में 19 लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है़ इसमें गंदरू उरांव, सनम उरांव, सोमरा उरांव, सिलो उराईन, पंचू उरांव, संनिल उरांव, लखिया उराईन, सुधन उराईन, मंगिया उराईन, सिबन उराईन, सुनिता कुमारी, रीता कुमारी, जाैनी उराईन, अनिता कुमारी, सोनी कुमारी, पवन उरांव, लोहरी उराईन तथा करमी देवी को नामजद किया गया है. सभी आरोपी एक ही परिवार के हैं. पुलिस आरोपियों को पकड़ने के लिए छापामारी कर रही है़
कैसे घटी घटना
महादेव उरांव की हत्या की आरोपी सिलो उराईन के पति भगतू उरांव मलेरिया से पीड़ित था़ चार दिन पहले उसे रिम्स में भरती कराया गया था़ 18 नवंबर की रात भगतू उरांव की मृत्यु हो गयी़ उसके परिजनों का आरोप है कि भगतू की मौत डायन बिसाही के कारण हुई है और इसका जिम्मेवार महादेव उरांव है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें