फ्लैग : कांग्रेस का घोषणा पत्र जारी, किया वादा हेडिंग : मदरसे के छात्रों को देंगे साइकिल- नव विवाहित जोड़ों को शादी का जोड़ा और मंगलसूत्र – बीपीएल परिवारों को एक-एक टीवी देने का वादा पार्टी की घोषणाएं- सभी प्रमुख शहरों को फोर लेन से जोड़ा जायेगा. काम सरकार बनने के छह माह में शुरू हो जायेगा- हर एक गांव को शहर की पक्की सड़कों से जोड़ा जायेगा- पेसा और वन अधिकार अधिनियम को और प्रभावी बनाया जायेगा- सीएनटी और एसपीटी एक्ट की मूल भावना का ख्याल रखा जायेगा – राज्य के आंतरिक संसाधनों का विकास और 24 घंटे निर्बाध बिजली आपूर्ति – सभी प्रखंडों में आइटीआइ – धान की खरीदारी पर 500 रुपये प्रति किसान परिवार की महिला सदस्य के खाते में जमा कराया जायेगा – अल्पसंख्यक, शैक्षणिक संस्थाओं की मान्यता, स्वीकृति में उदार नीति अपनाया जायेगा – मास्टर प्लान लागू कराया जायेगा- ट्रांसपोर्ट नगर और बाइपास रिंग रोड का निर्माण- भूख और कुपोषण की जड़ से समाप्ति – एक वर्ष में सभी सरकारी रिकॉर्ड का कंप्यूटरीकरण- अगले पांच वर्षों में 20 हजार मेगावाट बिजली का उत्पादन – लचीली होगी श्रम नीति- आइटी उद्योग को बढ़ावा- अनुसूचित जाति आयोग का गठन- थानों में पुलिस नागरिक सहयोग समिति का होगा गठन- हर जिले में खोला जायेगा वृद्ध आश्रममहिलाओं पर भी ध्यान – महिला आरक्षण बिल पारित करने के लिए केंद्र पर दबाव बनाया जायेगा- महिलाओं की सुरक्षा के लिए नये कानून बनायेंगे और मौजूदा कानून में संशोधन करेंगे- महिलाओं को कम ब्याज दर पर एक लाख रुपये तक का ऋण ये भी थे मौजूद विधायक दल के नेता राजेंद्र प्रसाद सिंह, पूर्व सांसद फुरकान अंसारी, मीडिया प्रभारी शमशेर आलम, लाल किशोर नाथ शाहदेव, अजय राय, शशि भूषण पांडेय, उदय शंकर ओझा, राजीव रंजन, दीपक प्रसाद वरीय संवाददातारांची : कांग्रेस ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में सभी वर्गों को रिझाने की कोशिश की है. राज्य के लोगों से स्वच्छ, जवाबदेह, कुशल और पारदर्शी शासन उपलब्ध कराने का वादा किया है. पार्टी के प्रदेश प्रभारी बीके हरिप्रसाद, प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत और चुनाव प्रचार समिति के संयोजक सुबोधकांत सहाय के नेतृत्व में घोषणा पत्र जारी किया गया. पार्टी ने सरकार बनने पर एक करोड़ युवक-युवतियों को कौशल प्रशिक्षण देकर उन्हें रोजगार दिलाने में मदद करने का वादा किया है. सभी बीपीएल परिवारों को एक-एक टेलीविजन और नव विवाहित दंपती को शादी का जोड़ा और मंगलसूत्र देने की कही है. गरीब परिवार के लिए एक लाख रुपये का मुफ्त स्वास्थ्य बीमा और महिला सहायता समूहों को 50 हजार रुपये की पूंजी देने का भरोसा दिलाया है. विधानसभा की सीटें बढ़ाने का वादा पार्टी ने अपने घोषणा पत्र में कहा है कि सत्ता में आने के बाद झारखंड विधानसभा की सीटें बढ़ा कर 140 कर दी जायेंगी. 45 सदस्यों की विधान परिषद बनायी जायेगी. कांग्रेस ने विवादित भूमि हस्तांतरण की जांच के लिए राजकीय आयोग के गठन का संकल्प भी दोहराया है. एचइसी के पूर्ण आधुनिकीकरण के लिए केंद्र पर दबाव डालने की बात कही है. रांची विश्वविद्यालय को केंद्रीय विश्वविद्यालय का दरजा देने संबंधी मांग भी उठाने का आश्वासन दिया है. गांवों को तीन फेज बिजली देने और झरिया कोल फील्ड्स के निवासियों के पुनर्वास की बात कही है. पार्टी ने सभी बीपीएल परिवारों को प्रत्येक माह 35 किलो मुफ्त अनाज देने की घोषणा की है. सभी प्रखंडों में नि:शुल्क एंबुलेंस सेवा शुरू करने का एलान किया है. पार्टी नक्सलियों को मुख्य धारा में लाने के लिए शांति वार्ता की पेशकश भी करेगी. पांच लाख रोजगार सृजन का एलान कांग्रेस के चुनावी घोषणा पत्र में कहा गया है कि सत्ता में आने के बाद पांच सालों में पांच लाख नये रोजगार का सृजन किया जायेगा. तृतीय और चतुर्थ वर्ग के पदों पर नियुक्ति 100 दिनों में की जायेगी. किसानों को पांच किलोवाट तक की बिजली मुफ्त दी जायेगी. सभी पेंशनधारियों को प्रत्येक माह 100 रुपये अतिरिक्त दिया जायेगा. पार्टी ने मान्यता प्राप्त मदरसे (जहां आलिम, फाजिल की पढ़ाई होती है) को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग से अनुदान दिलाने के लिए केंद्र पर दबाव डालने की बात कही है. मदरसे में पढ़नेवाले सभी छात्रों को साइकिल देने का वादा किया है. इसके अलावा हैंडलूम उत्पादकों को खादी की तरह छूट देने, जैन, सिख, ईसाई और अन्य अल्पसंख्यक समुदाय की ऐतिहासिक पहचान व महत्ववाले स्थानों को स्मारक के रूप में चिह्नित कर उनका संरक्षण व बाउंड्री कराने का वादा भी किया है.
कांग्रेस का घोषणा पत्र
फ्लैग : कांग्रेस का घोषणा पत्र जारी, किया वादा हेडिंग : मदरसे के छात्रों को देंगे साइकिल- नव विवाहित जोड़ों को शादी का जोड़ा और मंगलसूत्र – बीपीएल परिवारों को एक-एक टीवी देने का वादा पार्टी की घोषणाएं- सभी प्रमुख शहरों को फोर लेन से जोड़ा जायेगा. काम सरकार बनने के छह माह में शुरू […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement