30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रधानमंत्री की चुनावी सभा को लेकर सुरक्षा की योजना तैयार

10 बिंदुओं पर विशेष ध्यान रखने की हिदायत संवाददातारांची: झारखंड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुनावी सभा को लेकर सुरक्षा की विशेष योजना तैयार की गयी है. एडीजी लॉ एंड ऑर्डर (पुलिस मुख्यालय) केएस मीणा ने यह योजना तैयार की है. स्पेशल ब्रांच से प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के संबंध में प्राप्त सूचना के आधार पर […]

10 बिंदुओं पर विशेष ध्यान रखने की हिदायत संवाददातारांची: झारखंड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुनावी सभा को लेकर सुरक्षा की विशेष योजना तैयार की गयी है. एडीजी लॉ एंड ऑर्डर (पुलिस मुख्यालय) केएस मीणा ने यह योजना तैयार की है. स्पेशल ब्रांच से प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के संबंध में प्राप्त सूचना के आधार पर यह योजना तैयार की गयी है. उन्हें विशेष शाखा से सूचना मिली है कि 21 नवंबर को रांची, लातेहार और पलामू में प्रधानमंत्री का कार्यक्रम प्रस्तावित है. प्रधानमंत्री को पहले से जेड प्लस, एसपीजी और एएसएल सुरक्षा प्राप्त है. यह चुनाव प्रचार संबंधी कार्यक्रम है इसलिए आचार संहित को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री को विशेष सुरक्षा दी जाये. एडीजी ने पुलिस अधिकारियों को सुरक्षा से संबंधित 10 बिंदुओं पर विशेष रूप से ध्यान रखने का निर्देश दिया है. सुरक्षा योजना के महत्वपूर्ण बिंदु – विगत लोक सभा चुनाव में पटना में आयोजित रैली में आइएम के आतंकियों ने कई विस्फोट किये थे. इसे ध्यान में रखते हुए आतंकियों की गतिविधियों पर निगरानी रखी जाये. – वाहनों की सघन जांच के लिए अभियान चलाया जाये. शहर के सभी होटल, बस स्टैंड धर्मशाला और रेलवे स्टेशन पर संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी जाये. – चुनावी सभा की सुरक्षा में जवानों और पुलिस अधिकारियों को प्रतिनियुक्त करने से पहले उन्हें अच्छी तरह से सुरक्षा से संबंधित बातों की जानकारी दी जाये. – सुरक्षा के दृष्टिकोण से कार्यक्रम एवं उसमें भाग लेने वाले वीआइपी मूवमेंट की पूरी जानकारी रखे, ताकि समय के अनुसार सुरक्षा कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की जा सके. – सभा स्थल पर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए वैकल्पिक मार्ग का उपाय किया जाये. साथ ही वीआइपी को सुरक्षित बाहर निकलने के लिए अलग से गेट की व्यवस्था हो. – सभा स्थल पर ट्रैफिक व्यवस्था सुचारु रखने के लिए अलग से पुलिस के जवान लगाये जायें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें