मैरियट एंड पर्ल कंटीनेंटल होटल शृंखला के मालिक ने अपनी पुस्तक में लिखी बात इसलामाबाद. पाकिस्तान में मैरियट एंड पर्ल कंटीनेंटल होटल शृंखला के मालिक और प्रमुख होटल कारोबारी ने आरोप लगाया है कि पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने तीन दशक पुरानी दुश्मनी के कारण उनकी हत्या का प्रयास किया था. सदरूद्दीन हशवानी ने अपनी जीवनी ‘ट्रुथ आल्वेज प्रीवेल्स’ में आरोप लगाया कि वर्ष 1983 में कराची में जरदारी के साथ मैरियट होटल के डिस्को में हुआ झगड़ा पूर्व राष्ट्रपति के साथ जीवनभर की दुश्मनी में बदल गया. इस 248 पृष्ठों वाली पुस्तक में जरदारी का इस घटना के संदर्भ में और कई अन्य बार भी जिक्र आया है. इस पुस्तक में जरदारी के खिलाफ कड़े शब्दों का प्रयोग किया गया है और कई आरोप भी लगाये गये हैं. हशवानी ने अपनी पुस्तक में लिखा कि जरदारी ‘उस घटना के लिए अब भी उनके प्रति दुश्मनी का भाव रखते हैं.’ उन्हांेने जरदारी पर न केवल उन्हें परेशान करने, बल्कि उनकी हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया. हशवानी ने यह भी आरोप लगाया कि 2008 में पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी सरकार के कार्यकाल के दौरान मैरियट में हुआ बम विस्फोट तालिबान या किसी उग्रवादी संगठन द्वारा नहीं किया गया था. उन्होंने ‘खुफिया विभाग के’ एक अज्ञात ‘मित्र’ के हवाले से दावा किया कि यह घटना राजनीति से प्रेरित थी और इसका मकसद उनकी हत्या था. हशवानी हालांकि इस घटना के लिए सीधे तौर पर पूर्व राष्ट्रपति को जिम्मेदार ठहराने से बचे. हशवानी ने आरोप लगाया, ‘2008 और 2009 में मेरी हत्या के पांच प्रयास किये गये.’
BREAKING NEWS
जरदारी पर हत्या के प्रयास का आरोप
मैरियट एंड पर्ल कंटीनेंटल होटल शृंखला के मालिक ने अपनी पुस्तक में लिखी बात इसलामाबाद. पाकिस्तान में मैरियट एंड पर्ल कंटीनेंटल होटल शृंखला के मालिक और प्रमुख होटल कारोबारी ने आरोप लगाया है कि पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने तीन दशक पुरानी दुश्मनी के कारण उनकी हत्या का प्रयास किया था. सदरूद्दीन हशवानी ने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement