28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिमरिया (विधानसभा रिपोर्ट) (जमीनी हकीकीत थोड़ी देर में)

सड़क, बिजली व पानी के लिए जूझ रहा विधानसभा क्षेत्र जिसको मौका मिला, उसी ने छला जनता कोसिंचाई के लिए न डैम और न ही नहरयुवा कर रहे हैं पलायनचतरा. अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित सिमरिया विधानसभा क्षेत्र से भाजपा ने चार बार जीत हासिल की है. भाजपा के उपेंद्र नाथ दो, जबकि कांग्रेस के […]

सड़क, बिजली व पानी के लिए जूझ रहा विधानसभा क्षेत्र जिसको मौका मिला, उसी ने छला जनता कोसिंचाई के लिए न डैम और न ही नहरयुवा कर रहे हैं पलायनचतरा. अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित सिमरिया विधानसभा क्षेत्र से भाजपा ने चार बार जीत हासिल की है. भाजपा के उपेंद्र नाथ दो, जबकि कांग्रेस के ईश्वरी राम पासवान दो बार विधायक बने. वर्ष 2000 में राजद से योगेंद्र बैठा यहां के विधायक बने़ उप चुनाव में रामचंद्र राम ने जीत दर्ज की. 2009 में जेवीएम से जयप्रकाश भोक्ता विधायक बने़ इसके बाद भी क्षेत्र का विकास नहीं हुआ. इस विधानसभा क्षेत्र में समस्याओं का अंबार है. स्वास्थ, सिंचाई, बेरोजगारी, पलायन जैसी समस्या यहां जस की तस है. लावालौंग-पांकी पथ, गिद्धौर-ब्रह्मपुर पथ, गांगपुर-पीतिज पथ के अलावा कई गांवों में सड़क नहीं रहने के कारण लोगों को काफी परेशानी हो रही है़ किसानों के लिए सिंचाई की सुविधा नहीं है. डैम या नहर का निर्माण नहीं हुआ. यहां हजारों एक ड़ भूमि बंजर पड़ी है़ इटखोरी के चोरकारी गांव में पावरग्रिड का निर्माण अब तक पूरा नहीं हुआ है. 33 हजार वोल्ट के लाइन से नहीं जोड़े जाने के कारण पावर सब स्टेशन बेकार पड़ा हुआ है. कोल्ड स्टोरेज तो यहां के लिए एक सपना ही है. गांवों की खस्ता हाल सड़कें विकास की कहानी खुद कहती है. क्षेत्र में लाखों रुपये की लागत से अस्पताल भवन का निर्माण हुआ, लेकिन यहां सुविधा नहीं है. कई प्रखंडों में आज भी चिकित्सकों की नियुक्ति नहीं हो पायी है़ पत्थलगड्डा, गिद्धौर, इटखोरी में स्वास्थ्य केंद्र बना है, लेकिन चिकित्सक नहीं हैं. लावालौंग व जबड़ा को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का दरजा दिया गया है. फोटो : जयप्रकाश सिंह भोक्ता… क्या कहते हैं विधायक विधायक जयप्रकाश सिंह भोक्ता ने कहा कि गांवों तक जाने के लिये पक्की सड़क का निर्माण कराया़ विपक्ष में रहने के बाद भी क्षेत्र के विकास के लिए कई योजनाएं धरातल पर उतारी़ बिजली की समस्या से ग्रामीणों को निजात मिले, इसके लिये चोरकारी में पावर ग्रिड का निर्माण कार्य प्रारंभ कराया. जनता से जुड़े कई सवाल भी विस में उठाये़ हमेशा क्षेत्र में सक्रिय रहा़ सिमरिया में आइटीआइ संस्था को मंजूरी दिलायी़ फोटो : गणेश गंझू धरातल पर कोई कार्य नहीं हुआ: गणेश वर्ष 2009 के चुनाव में दूसरे स्थान पर रहे गणेश गंझू का कहना है कि विधायक क्षेत्र का विकास नहीं कर पाये़ धरातल पर कोई कार्य नहीं हुआ़ विधायक मद की राशि की भारी लूट हुई. भय-भूख व भ्रष्टाचार से लोगों को निजात नहीं मिला. क्षेत्र में आज भी समस्याओं का अंबार है. जनता ने कहा….सिमरिया का विकास नहीं हुआ़ विधायक सिर्फ अपने विकास में ही लगे रहे. भ्रष्टाचार के कारण योजनाएं धरातल पर नहीं उतर पायी़ क्षेत्र का विकास नहीं, बल्कि विनाश हुआ़ अगस्त सिंह, रोल, सिमरिया (फोटो)सिमरिया में बेरोजगारी और गरीबी है. रोजगार नहीं मिलने के कारण यहां के युवक पलायन कर रहे हैं़ सिंचाई का साधन नहीं है. इस कारण किसान सही ढंग से खेती नहीं कर पा रहे हैं़ ऐसे में सिमरिया का विकास करना बेमानी होगा. अमित केसरी, सिमरिया (फोटो)फोटो : राहुल कुमार हमें है उम्मीद छात्र राहुल का कहना है कि जब तक प्रदेश में स्थायी सरकार नहीं बनेगी, तब तक राज्य का विकास नहीं हो सकेगा़ स्थायी सरकार बनने से ही बेरोजगारी दूर होगी़ भ्रष्टाचार पर अंकुश लगेगा़ झारखंड के साथ अलग हुए राज्य छत्तीसगढ़, उतराखंड काफी आगे निकल गया है़ नयी व स्थायी सरकार से ही युवाओं को रोजगार मिलेगी़ उम्मीद है कि अबकी बार राज्य में स्थायी सरकार बनेगी़ लोगों को लाभ मिलेगा़ कृषि क्षेत्र का विकास होगा़ गंठबंधन की सरकार से जनता का विश्वास उठ गया है. एक सशक्त व मजबूत सरकार की जरूरत है़ कब कौन जीता वर्षविधायक दल 1977उपेंद्रनाथ दास जनता पार्टी1980 ईश्वरी पासवान कांग्रेस 1985 ईश्वरी पासवान कांग्रेस 1990 उपेंद्रनाथ दासभाजपा 1995 उपेंद्रनाथ दास भाजपा 2000 योगेंद्रनाथ बैठा राजद2005 उपेंद्रनाथ दास भाजपा 2009 जयप्रकाश सिंह भोक्ता झाविमोफोटो : अधूरा छात्रावास कब बदलेगी तसवीर सिमरिया में 100-100 शय्या के अनुसूचित बालिका छात्रावास का निर्माण वर्ष 2007-08 में शुरू हुआ था. करीब दो करोड़ रुपये की यह योजना थी. कल्याण विभाग की ओर से यहां काम हो रहा था. छात्रावास का कार्य सिर्फ दीवार खड़ा कर छोड़ दिया गया है़ चार वर्षों से निर्माण कार्य बंद है़ छात्रावास नहीं रहने से यहां अध्ययनरत छात्राओं को रहने में काफी परेशानी हो रही है़ एक बेड पर तीन-तीन छात्राएं सोती है़ं तीसरा चरण नामांकन शुरू होने की तिथि : 14 नवंबर नामांकन का अंतिम दिन : 21 नवंबर नामांकन पत्रों की जांच : 22 नवंबर नाम वापसी : 24 नवंबर मतदान : नौ दिसंबर कुल मतदाता : दो लाख 98 हजार 792बूथ- 338पुरूष मतदाता – 1,58,604महिला मतदाता – 1,40,188

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें