केंद्रीय और प्रदेश नेतृत्व चुनाव लड़ने के लिए नहीं कर सका राजीखुद चुनाव नहीं लड़े, लेकिन सीटों की विरासत बचा लीब्यूरो प्रमुखरांची : प्रदेश कांग्रेस के कई दिग्गज नेता विधानसभा चुनाव से दूर रहे. बदलते हालात में बड़े नेताओं ने रिस्क नहीं लिया. कई सीटों पर कांग्रेस के दिग्गज खिलाडि़यों की पकड़ थी, लेकिन चुनाव में उतरना मुनासिब नहीं समझा. केंद्रीय और प्रदेश नेतृत्व भी इन नेताओं को चुनाव लड़ने के लिए राजी नहीं कर सका. सूचना के मुताबिक प्रदेश नेतृत्व की ओर से बड़े नेताओं को चुनाव में उतरने का आग्रह किया गया था. कांग्रेस की दलील थी कि दिग्गज नेता मैदान में रहेंगे, तो पार्टी के पक्ष में हवा बनेगी. कांग्रेस को अपनी किला भी बचानी थी. पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय, डॉ रामेश्वर उरांव, प्रदीप बलमुचु, ददई दुबे, डॉ अजय कुमार और सौरभ नारायण सिंह जैसे चेहरे चुनाव से दूर हैं. इसके साथ ही कई जगहों पर जमीनी पकड़ रखनेवाले प्रदेश के नेता भी दावं लगाने से पीछे हटे. हालांकि नेताओं ने अपनी सीट की विरासत बचा ली. अपने करीबी को टिकट दिलाने में कामयाब रहे. कांग्रेस के कुछ दिग्गज नेताओं को छोड़ दें, बाकी ने अपने सीट पर करीबी को टिकट दिला कर भविष्य के लिए घेराबंदी जरूर कर ली है. कई सीटों पर कांग्रेस को मजबूत दावेदार की तलाशगंठबंधन में कांग्रेस को 66 सीटों पर प्रत्याशी उतारना था. कई सीटों पर पार्टी को मजबूत दावेदार नहीं मिल रहे हैं. प्रदेश के दिग्गज नेताओं के पीछे हटने के बाद प्रत्याशियों का टोटा है. कांग्रेस टिकट बंटवारे से पहले कई सीटों पर दूसरी पार्टियों के दावेदार की तलाश में रही. इन सीटों पर नेताओं की होती मजबूत दावेदारीहटिया : सुबोधकांत सहायमनिका : रामेश्वर उरांवघाटशिला : प्रदीप बलमुचुजामताड़ा : फुरकान अंसारी (अब तक नहीं उतरे)जमशेदपुर पूर्वी : डॉ अजय कुमारहजारीबाग : डॉ सौरभ नारायणचाईबासा: चक्रधरपुर- बागुन सुंब्रई
मैदान में नहीं उतरे दिग्गज कांग्रेसी, नहीं लिया रिस्क
केंद्रीय और प्रदेश नेतृत्व चुनाव लड़ने के लिए नहीं कर सका राजीखुद चुनाव नहीं लड़े, लेकिन सीटों की विरासत बचा लीब्यूरो प्रमुखरांची : प्रदेश कांग्रेस के कई दिग्गज नेता विधानसभा चुनाव से दूर रहे. बदलते हालात में बड़े नेताओं ने रिस्क नहीं लिया. कई सीटों पर कांग्रेस के दिग्गज खिलाडि़यों की पकड़ थी, लेकिन चुनाव […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement