हटिया से जावेद और गोड्डा से राजेश मंडल हो सकते हैं उम्मीदवारवरीय संवाददातारांची : झाविमो नेता और मारवाड़ी कॉलेज के पूर्व प्राचार्य प्रो जावेद अहमद और कांग्रेस के नेता राजेश मंडल बुधवार को झामुमो में शामिल हो गये. उनके साथ आजसू के केंद्रीय सचिव विरेंद्र कुशवाहा भी झामुमो में शामिल हुए. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन व झामुमो प्रमुख शिबू सोरेन ने माला पहना कर इनका पार्टी में स्वागत किया. चर्चा है कि प्रो अहमद को हटिया विधानसभा और राजेश मंडल को गोड्डा विधानसभा सीट से टिकट मिल सकता है. मोरहाबादी में आयोजित मिलन समारोह में स्टीफन मरांडी, सुप्रियो भट्टाचार्य, विनोद पांडेय, अशोक सिंह व अंतु तिर्की भी उपस्थित थे. सर्वे प्रोपगेंडा है : हेमंत सोरेनमुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि जो हालिया सर्वे दिखाया गया है, यह प्रोपगेंडा. यही वजह है कि चुनाव आयोग ने पहले इस पर बैन लगाया था. यह जनता को गलत दिशा में दिग्भ्रमित करने का प्रोपगेंडा है. हालांकि सर्वे में लोकप्रिय मुख्यमंत्री के रूप में नाम आने पर श्री सोरेन ने कहा कि वह तो अपना काम कर रहे हैं. चुनावी मैदान में पार्टी उतरी है, जनता को तय करना है. श्री सोरेन ने कहा कि पार्टी अब हर दिन मजबूत हो रही है. राज्य की परिकल्पना शिबू सोरेन ने की थी. झामुमो नयी सोच और राज्य के विकास को लेकर तत्पर है. श्री सोरेन ने कहा कि शिबू सोरेन की भूमिका हमेशा महत्वपूर्ण रहेगी. सुफल मरांडी के बाबत उन्होंने कहा कि उन्हें बड़ी जिम्मेवारी देने की बात कही गयी थी. उनसे बातचीत चल रही है. सीएम ने उम्मीद जताया है कि वह पार्टी छोड़ कर नहीं जायेंगे. बाबूलाल अच्छे पर वहां का वातावरण खराब : अहमदप्रो जावेद अहमद ने झाविमो के बारे में कहा कि बाबूलाल मरांडी अच्छे व्यक्ति हैं. दूरदर्शी हैं, लेकिन उनके आसपास के लोग अच्छे नहीं हैं. श्री मरांडी वैसे लोगों की ही सलाह पर चल रहे हैं. प्रो अहमद ने कहा कि बुद्धिजीवियों को राजनीति के मैदान में उतरना चाहिए. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन युवा व विजनरी है. यही कारण है कि वह झामुमो में आये हैं.
BREAKING NEWS
जावेद अहमद, व राजेश मंडल झामुमो में शामिल
हटिया से जावेद और गोड्डा से राजेश मंडल हो सकते हैं उम्मीदवारवरीय संवाददातारांची : झाविमो नेता और मारवाड़ी कॉलेज के पूर्व प्राचार्य प्रो जावेद अहमद और कांग्रेस के नेता राजेश मंडल बुधवार को झामुमो में शामिल हो गये. उनके साथ आजसू के केंद्रीय सचिव विरेंद्र कुशवाहा भी झामुमो में शामिल हुए. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन व […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement