24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शांतिपूर्ण चुनाव को लेकर मुख्य सचिव ने की बैठक

वरीय संवाददाता, रांचीशांतिपूर्ण चुनाव और फोर्स की तैनाती को लेकर मुख्य सचिव सजल चक्रवर्ती ने बुधवार को अपने आवास पर पुलिस-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की. मुख्य सचिव ने अधिकारियों से कहा कि विधानसभा चुनाव में सुरक्षा-व्यवस्था व अन्य तरह की तैयारी ऐसी की जाये, ताकि चुनाव शांत वातावरण में संपन्न हो. नक्सल […]

वरीय संवाददाता, रांचीशांतिपूर्ण चुनाव और फोर्स की तैनाती को लेकर मुख्य सचिव सजल चक्रवर्ती ने बुधवार को अपने आवास पर पुलिस-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की. मुख्य सचिव ने अधिकारियों से कहा कि विधानसभा चुनाव में सुरक्षा-व्यवस्था व अन्य तरह की तैयारी ऐसी की जाये, ताकि चुनाव शांत वातावरण में संपन्न हो. नक्सल प्रभावित इलाकों में चुनाव पूर्व अभियान चला कर मतदाताओं के मन से डर को खत्म करना जरूरी है, ताकि वह निर्भिक होकर मत का प्रयोग कर सकें. बैठक में फोर्स की तैनाती और वापसी, चिकित्सा की आकस्मिक योजना, कोई हिंसक घटना होने पर घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाने, अर्धसैनिक बलों को जरूरी सुविधा उपलब्ध कराने, क्लस्टर प्वाइंट बनाने आदि विषयों पर चर्चा के बाद योजना तैयार की गयी. बैठक में गृह सचिव एनएन पांडेय, डीजीपी राजीव कुमार, गृह विभाग के विशेष सचिव वीएच देशमुख, एडीजी लॉ एंड ऑर्डर केएस मीणा, एडीजी स्पेशल ब्रांच रेजी डुंगडुंग, आइजी प्रोविजन अनुराग गुप्ता, स्वास्थ्य निदेशक डॉ सुमंत मिश्रा, गृह विभाग के डिप्टी सेक्रेटरी शेखर जमुआर उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें