15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सबकी सुनी मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने

वरीय संवाददाता, रांची भारत सरकार के मुख्य निर्वाचन आयुक्त वीएस संपत, निर्वाचन आयुक्त एचएस ब्रह्म तथा नसीम जैदी ने बुधवार को राजभवन में राजनीतिक दलों का पक्ष सुना. 10 राजनीतिक दलों को बुलाया गया था. इसमें सात राजनीतिक दलों ने हिस्सा लिया. बसपा, आजसू और एनसीपी के प्रतिनिधि नहीं पहुंचे. राजनीतिक दलों से बात सुनते […]

वरीय संवाददाता, रांची भारत सरकार के मुख्य निर्वाचन आयुक्त वीएस संपत, निर्वाचन आयुक्त एचएस ब्रह्म तथा नसीम जैदी ने बुधवार को राजभवन में राजनीतिक दलों का पक्ष सुना. 10 राजनीतिक दलों को बुलाया गया था. इसमें सात राजनीतिक दलों ने हिस्सा लिया. बसपा, आजसू और एनसीपी के प्रतिनिधि नहीं पहुंचे. राजनीतिक दलों से बात सुनते समय राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी पीके जाजोरिया, अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी केके सोन तथा हिमानी पांडेय भी मौजूद थे. किन-किन दलों ने क्या-क्या बात कही माकपा (प्रफुल्ल लिंडा, प्रकाश विप्लव, राजेंद्र सिंह मुंडा)- पैसा, प्रलोभन व असामाजिक तत्वों की सक्रियता रोकें. – राजनीतिक पार्टियों द्वारा चुनाव प्रचार सामग्री झंडा, बैनर, पोस्टर निजी भवनों में लगाने की अनुमति मिले.- कर्मियों को मताधिकार की सुविधा मिले- दैनिक कर्मियों को दुर्घटना की स्थिति में मुआवजा मिले- सरकारी कर्मियों के लिए मत देने की व्यवस्था हो- चुनाव के दिन सरकारी और गैर सरकारी संस्थानों में छुट्टी सुनिश्चित करायी जायेभाकपा (केडी सिंह व अजय सिंह) – सोशल मीडिया द्वारा धार्मिक उन्माद फैलाने वाले संदेशों पर नियंत्रण/रोक लगायी जाये-चुनाव में धन बल के उपयोग पर रोक लगायी जाये-चुनाव आचार संहिता सभी तरह की मीडिया पर सख्ती से लागू हो- राज्य निर्वाचन आयोग के निर्वाची पदाधिकारियों की तरह जिला व अनुमंडल निर्वाची पदाधिकारी भी निष्पक्षता बरतें, यह सुनिश्चित हो- मतदाता को प्रभावित करने के लिए नाजायज तरीकों के इस्तेमाल पर कड़ी नजर रखी जाये. – पैसा देकर मतदाताओं को प्रभावित करने की सूचना मिलते ही कार्रवाई सुनिश्चित हो- बोकारो एसपी सहित अन्य अधिकारियों को हटाया जायेभाजपा (राकेश प्रसाद, अनिल सिन्हा, अजय मारू, अरविंद सिंह व चंद्र प्रकाश )- दुमका के डीसी व एसपी को हटाया जाये- धोती-साड़ी योजना के क्रियान्वयन पर रोक लगायी जाये- उग्रवाद प्रभावित और संवेदनशील बूथों पर अर्धसैनिक बलों की प्रतिनियुक्ति की जाये- लातेहार के भाजपा प्रत्याशी ब्रजमोहन राम को सुरक्षा बढ़ायी जाये- सभी जिलों में प्रचार सामग्री के लिए एक-एक वाहन को अनुमति प्रदान की जायेकांग्रेस (राजेश ठाकुर, अनादि ब्रह्म, लाल किशोर नाथ शाहदेव) – भाजपा ने 81 सीटों के लिए प्रचार वाहन भेजा है, इसकी जांच करायी जाये- झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष अमिताभ चौधरी को एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच से डिबार किया जाये. – 50 हजार रुपये से अधिक लाने-ले जाने पर छूट हो – तुपुदाना में बहुत गाडि़यां खड़ी है, इसकी जांच करायी जायेझाविमो (राजनंद सहाय व राजेंद्र तिवारी) – किसी भी राजनीतिक दलों को हराने या जितानेवाली खबर नहीं छपे- जिस तरह आकाशवाणी और दूरदर्शन में प्रचार का स्लॉट मिलता है, उसी तरह निजी चैनलों में भी मिले- राजनीतिक दलों के आवेदन का क्लीयरेंस सिंगल विंडो सिस्टम से हो. झारखंड मुक्ति मोरचा (सुप्रियो भट्टाचार्या, विनोद पांडेय) – स्टार प्रचारकों की सभा की अनुमति संबंधी आवेदन 24 घंटे पूर्व दिये जाने पर भी स्वीकार हो- चुनाव के दौरान तैनात हाने वाले सुरक्षा बलों को मतदाताओं को उत्साहित करने का निर्देश दिया जाये – मतदान के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में मतदाता पहचान पत्र के अलावा अन्य वैकल्पिक परिचय पत्र भी स्वीकार किये जायेराजद (डॉ मनोज कुमार, हाजी जुबैर भाई व मनोज कुमार पांडेय) – भवनाथपुर में राजद प्रत्याशी को साजिश कर नामांकन रोकने की कोशिश की गयी- मनिका में समय गुजर जाने के बाद भाजपा प्रत्याशी हरेकृष्ण सिंह को नामांकन कराया गया- राजद प्रत्याशियों को विशेष सुरक्षा दी जाये- आज भी मतदाता सूची में गड़बड़ी है, इसे दूर कराया जाये- तेल कंपनियां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इशारे पर काम कर रही हैं, तेल कीमत घटाने में अंतरराष्ट्रीय बहाना बनाया जा रहा है- हाइटेक प्रचार पर भी नियंत्रण रखा जायेआज अधिकारियों के साथ बैठक गुरुवार को एटीआइ में भारत सरकार के निर्वाचन आयोग के पदाधिकारी सभी जिलों के एसपी, डीसी, डीआइजी, आइजी, मुख्य सचिव व पुलिस महानिदेशक से भी मुलाकात करेंगे. बैठक के बाद आयकर अधिकारियों के साथ बात होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें