भाजपा, शिव सेना व कांग्रेस ने उतारे प्रत्याशीआज विश्वास मत हासिल करेगी फडणवीस सरकारएजेंसियां, मुंबईमहाराष्ट्र में सरकार को समर्थन देने के मुद्दे पर चल रहे तनातनी के बीच मंगलवार को विधानसभा में स्पीकर के पद के लिए भाजपा समेत कांग्रेस और शिव सेना ने अपने-अपने सदस्य मैदान में उतार दिये. इस बीच भाजपा, शिवसेना और कांग्रेस ने शाम में अपनी अलग-अलग मीटिंग बुलायी है. इन बैठकों में सरकार को समर्थन देने के मुद्दे से लेकर स्पीकर पर मचे बवाल पर चर्चा होने की उम्मीद है. इससे पूर्व शिव सेना के फडणवीस सरकार में शामिल होने को लेकर चल रहे तनातनी के बीच भाजपा के हरिभाऊ बागड़े ने विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए अपना नामांकन दाखिल कर दिया. वहीं, शिव सेना और कांग्रेस की ओर से विजय ओटी और वर्षा गायकवाड ने नामांकन भरा. बागड़े द्वारा नामांकन भरे जाने के दौरान मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, मंत्रिमंडल के सभी सदस्य सहित चार निर्दलीय विधायक मौजूद थे. बागड़े औरंगाबाद के फुलमबारी से विधायक हैं. वहीं, शिव सेना के विजय ओटी और वर्षा गायकवाड़ धारावी की विधायक हैं. नामांकन वापस लेने का समय बुघवार सुबह 10 बजे तक है.कांग्रेस ने एनसीपी से मांगा समर्थनउधर, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष माणरिाव ठाकरे ने स्पीकर पद के लिए एनसीपी से समर्थन मांगा है. मालूम हो कि एनसीपी ने स्पीकर पद के लिए नामांकन दाखिल न करने की पहले ही घोषणा कर दी है. शिव सेना का हंगामाइससे पूर्व अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल करने का समय तब बढ़ा दिया गया जब विपक्षी शिव सेना ने कार्यवाही बाधित की. पार्टी ने मांग रखी कि विधानसभाध्यक्ष के चुनाव की प्रस्तावित अधिसूचना रद्द की जाये, क्योंकि सभी सदस्यों ने शपथ नहीं ली है. सदस्यों के शपथ लेने के लिए सदन की कार्यवाही जैसे ही शुरू हुई शिव सेना नेता एकनाथ शिंदे ने व्यवस्था का सवाल उठाते हुए विधानसभाध्यक्ष के चुनाव के लिए प्रस्तावित अधिसूचना रद्द करने की मांग की. शिंदे ने कहा, ‘नामांकन दाखिल करने का समय दिन में 12 बजे तक है. 106 सदस्यों ने शपथ नहीं ली है इसलिए प्रस्ताव देने, उम्मीदवार के नाम का समर्थन करने या यहां तक कि अगर वे चुनाव लड़ना चाहते हैं तो जब तक वे सदस्य के तौर पर शपथ नहीं लेते, वे प्रक्रिया में भागीदारी नहीं कर सकते.’ बाद में विधानसभाध्यक्ष के पद के लिए नामांकन दाखिल करने का समय दिन में तीन बजे तक के लिए बढ़ा दिया गया.कांग्रेस छोड़ किसी से परहेज नहीं बुधवार को विश्वास मत के दौरान राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) से समर्थन पाने में परहेज नहीं करने का संकेत देते हुए भाजपा ने कहा कि वह राज्य में कांग्रेस को छोड़ कर किसी भी दल से सहयोग पाने का स्वागत करेगी. महाराष्ट्र विधानसभा के चुनाव होने तक राज्य के पार्टी प्रभारी रहे राजीव प्रताप रूडी की इस टिप्पणी से साफ संकेत मिलता है कि भाजपा एनसीपी सहित गैर कांग्रेस दलों का समर्थन पाने के विरुद्ध नहीं है. रूडी ने कहा, ‘महाराष्ट्र के विकास के लिए जो आगे आना चाहते हैं उनका स्वागत है.एआइएमआइएम पर बरसी शिव सेनाऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुसलमीन पर उद्धव ठाकरे द्वारा गहरी नाराजगी जाहिर करने के बाद, उनकी पार्टी शिव सेना ने इस संगठन पर हमला तेज करते हुए उस पर अल्पसंख्यक समुदाय के दिमाग में जहर भरने का आरोप लगाया और महाराष्ट्र सरकार से उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की. शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना में लिखे संपादकीय में कहा, ‘ओवैसी बंधु (सांसद असाउद्दीन और विधायक अकबरुद्दीन ओवैसी) की कट्टरपंथी विचार व्यक्त करने और उनका प्रचार प्रसार करने की आदत है. दोनों ने देश में मुसलिमों के दिमाग में जहर भरा. नांदेड नगर निगम में सफलता हासिल करने के बाद अब दोनों अपना प्रभाव मराठवाड़ा क्षेत्र में फैलाना चाहते हैं.’
महाराष्ट्र में विस अध्यक्ष चुनाव पर भाजपा-शिव सेना में तनातनी
भाजपा, शिव सेना व कांग्रेस ने उतारे प्रत्याशीआज विश्वास मत हासिल करेगी फडणवीस सरकारएजेंसियां, मुंबईमहाराष्ट्र में सरकार को समर्थन देने के मुद्दे पर चल रहे तनातनी के बीच मंगलवार को विधानसभा में स्पीकर के पद के लिए भाजपा समेत कांग्रेस और शिव सेना ने अपने-अपने सदस्य मैदान में उतार दिये. इस बीच भाजपा, शिवसेना और […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement