22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बैंकों में आज हड़ताल, बैंककर्मियों ने निकाली रैली

रांची. बुधवार को राज्य के बैंकों में हड़ताल रहेगी. राज्यभर में 2600 से ज्यादा शाखाओं के 25 हजार से ज्यादा बैंककर्मी हड़ताल पर रहेंगे. इस दौरान कोई भी बैंकिंग कार्य नहीं हो पायेगा. न तो नकद निकासी हो सकेगी और न ही जमा कर सकेंगे. बैंकों की एक दिन की हड़ताल से लगभग 150 करोड़ […]

रांची. बुधवार को राज्य के बैंकों में हड़ताल रहेगी. राज्यभर में 2600 से ज्यादा शाखाओं के 25 हजार से ज्यादा बैंककर्मी हड़ताल पर रहेंगे. इस दौरान कोई भी बैंकिंग कार्य नहीं हो पायेगा. न तो नकद निकासी हो सकेगी और न ही जमा कर सकेंगे. बैंकों की एक दिन की हड़ताल से लगभग 150 करोड़ रुपये के कारोबार प्रभावित होने की संभावना है. यह हड़ताल यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक्स यूनियन द्वारा बुलायी गयी है. बैंककर्मियों की मांग है कि आइबीए व भारत सरकार द्वारा 10 वें वेतन समझौते में टाल मटोल छोड़ सम्मानजनक समझौता कराया जाये.रैली निकाली, पुलिस ने पकड़ामंगलवार की शाम शहीद चौक पर अचानक अफरा तफरी का माहौल हो गया. रैली निकाल रहे बैंककर्मियों को पुलिस ने वहीं रोक लिया. चुनाव के कारण लागू धारा 144 के उल्लंघन के आरोप में गिरफ्तार कर सभी को कोतवाली थाने ले आया गया. इसके बाद बैंककर्मियों ने थाने में ही प्रदर्शन किया. बाद में बैंककर्मियों को छोड़ दिया गया. रैली कचहरी रोड स्थित भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य शाखा से निकाली गयी. बैंककर्मी नारे लगाते हुए अलबर्ट एक्का चौक की और बढ़ रहे थे. प्रदर्शन में एआइबीओसी के एसके पाठक, एआइबीइए के वाइपी सिंह, बेफी के एमएल सिंह, एनसीबीइ के आर त्रिपाठी, एसबीआइओए एस कुमार व एआइबीओसी एलएम उरांव समेत बड़ी संख्या में बैंककर्मी शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें