सीट बचाने के लिए 25 फीसदी विधायकों ने बदला पालासतीश कुमार, रांचीआगामी विधानसभा चुनाव में 90 प्रतिशत वर्तमान विधायक फिर से चुनाव लड़ेंगे. विधायकों ने इसकी तैयारी पूरी कर ली है. कई विधायक नामांकन दाखिल कर चुनाव प्रचार में जुट गये हैं. अपनी सीट बचाने के लिए 25 फीसदी विधायकों ने पाला भी बदला है. प्रमुख राजनीतिक दलों से टिकट पाने को लेकर पिछले एक माह के अंदर कई विधायकों ने दो बार पाला बदला है. विधायकों के पाला बदलने से वर्तमान विधानसभा का समीकरण भी बदल गया है. लोकसभा चुनाव से पहले तीन विधायकों ने पाला बदल कर चुनाव लड़ा था. इसमें से झामुमो छोड़ कर भाजपा की टिकट से चुनाव लड़नेवाले विधायक विद्युतवरण महतो जमशेदपुर से सांसद बने. विधायक लक्ष्मण गिलुआ चक्रधरपुर संसदीय सीट से चुनाव लड़ कर सांसद बने. वहीं झामुमो विधायक हेमलाल मुर्मू भाजपा की टिकट से चुनाव लड़े, लेकिन जीत नहीं पाये. वे एक बार फिर से विधानसभा का चुनाव लड़ रहे हैं. विश्रामपुर विधायक चंद्रशेखर दुबे उर्फ ददई दुबे कांग्रेस छोड़ तृणमूल कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़े थे, लेकिन वे जीत नहीं पाये. इस बार वे चुनाव नहीं लड़ रहे हैं. कांग्रेस ने उसके बेटे अजय दुबे को विश्रामपुर से प्रत्याशी बनाया है.नौ विधायक जो नहीं लड़ना चाहते चुनावपिछले विधानसभा में चुनाव जीत कर आने वालों में से नौ विधायक इस बार चुनाव लड़ने के मूड में नहीं हैं. इसमें भाजपा के चार विधायक शामिल हैं. भाजपा ने इस बार पांच सीटिंग विधायकों का टिकट काटा है. इनमें गुमला से कमलेश उरांव, लातेहार से बैद्यनाथ राम, कांके से रामचंद्र बैठा, झरिया से कुंती सिंह और राजमहल से अरुण मंडल शामिल हैं. पांच विधायकों में से इस बार चार विधायक चुनाव नहीं लड़ रहे हैं. अरुण मंडल भाजपा से इस्तीफा देकर राजद की टिकट से चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं. कांग्रेस के खिजरी विधायक सावना लकड़ा सजायफ्ता होने की वजह से चुनाव नहीं लड़ रहे हैं. विश्रामपुर विधायक चंद्रशेखर दुबे की जगह उनके बेटे अजय दुबे चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं लक्ष्मण गिलुआ और विद्युतवरण महतो सांसद बनने की वजह से चुनाव नहीं लड़ेंगे. बोकारो विधायक समरेश सिंह ने अभी अपना पत्ता नहीं खोला है. श्री सिंह झाविमो छोड़ भाजपा में शामिल हुए हैं. भाजपा ने इनकी सीट से बिरंची नारायण को प्रत्याशी बनाया है.डेढ़ दर्जन विधायकों ने छोड़ी पार्टीइस बार डेढ़ दर्जन विधायकों ने पाला बदला है. अपनी पार्टी छोड़ कर दूसरे दल में शामिल हुए हैं. टिकट को लेकर कई विधायकों ने दो बार पार्टी बदली है. पाला बदलने वाले विधायकों में निर्भय शाहबादी, ढुल्लू महतो, सत्येंद्र नाथ तिवारी, फूलचंद मंडल, गोपाल कृष्ण पातर, साइमन मरांडी, माधव लाल सिंह, अनंत प्रताप देव, हरिनारायण राय, चमरा लिंडा, निजामुद्दीन अंसारी, चंद्रिका महथा, विदेश सिंह, अरुण मंडल, नवीन जायसवाल, जय प्रकाश भाई भोक्ता, समरेश सिंह शामिल हैं.
90 प्रतिशत निवर्तमान विधायक फिर लड़ेंगे चुनाव
सीट बचाने के लिए 25 फीसदी विधायकों ने बदला पालासतीश कुमार, रांचीआगामी विधानसभा चुनाव में 90 प्रतिशत वर्तमान विधायक फिर से चुनाव लड़ेंगे. विधायकों ने इसकी तैयारी पूरी कर ली है. कई विधायक नामांकन दाखिल कर चुनाव प्रचार में जुट गये हैं. अपनी सीट बचाने के लिए 25 फीसदी विधायकों ने पाला भी बदला है. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement