23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंदियों को नहीं मिल रही बाहर की दवाएं

ट्रेजरी बिल का भुगतान करने में कर रहा आनाकानी वित्त विभाग के एक आदेश ने मामला फंसाया वरीय संवाददाता, रांचीरांची ट्रेजरी की अड़चन की वजह से रांची जेल में बंद बंदियों व कैदियों को दवाएं उपलब्ध कराने में दिक्कत हो रही है. वैसी दवाएं जो जेल अस्पताल में उपलब्ध नहीं है और जेल प्रशासन को […]

ट्रेजरी बिल का भुगतान करने में कर रहा आनाकानी वित्त विभाग के एक आदेश ने मामला फंसाया वरीय संवाददाता, रांचीरांची ट्रेजरी की अड़चन की वजह से रांची जेल में बंद बंदियों व कैदियों को दवाएं उपलब्ध कराने में दिक्कत हो रही है. वैसी दवाएं जो जेल अस्पताल में उपलब्ध नहीं है और जेल प्रशासन को बाहर से खरीदनी पड़ती है. रिटेल में खरीदी गयी दवाओं के बिल का भुगतान ट्रेजरी द्वारा नहीं किया जा रहा है. बिल भुगतान न करने का कारण वित्त विभाग के एक आदेश को बताया जा रहा है. जिसमें कहा गया है कि आपूर्तिकर्ता को भुगतान होने वाले विपत्र में चार प्रतिशत सेल्स टैक्स की कटौती न होने पर बिल का भुगतान न करे. जबकि रिटेल में दवा बेचने वाले का कहना है कि वे जब दवाओं की खरीद करते हैं, उसी वक्त वैट के रूप में चार प्रतिशत टैक्स ले लिया जाता है. जेल प्रशासन ने डीसी को लिखा पत्रजेल अधीक्षक ने रांची के उपायुक्त को पत्र लिख कर कहा है कि स्थानीय बाजार से खरीदी गयी दवाओं के बिल का भुगतान पेड बाई मी के तहत किया जाता था. लेकिन 23 सितंबर के बाद से पेड बाई मी के तहत भेजे जाने वाले बिल का भुगतान ट्रेजरी द्वारा नहीं किया जा रहा है. कहा जा रहा है कि स्थानीय बाजार से खरीदी गयी दवाओं के बिल से चार प्रतिशत टैक्स की कटौती की जाये, तभी बिल का भुगतान होगा. पत्र में यह भी कहा गया है कि उच्च न्यायालय में शपथ पत्र दाखिल करने, मृत बंदियों के पोस्टमार्टम की वीडियो रिकॉर्डिंग कराने समेत अन्य खचार्ें को भी ट्रेजरी द्वारा लंबित रखा गया है. इन कारणों से पिछले डेढ़ माह से बीमार बंदियों को वैसी दवाएं, जो दवा भंडार में उपलब्ध नहीं है, उपलब्ध कराने में दिक्कत हो रही है. जेल चिकित्सक ने भी इस संबंध में सूचना दी है. वर्जन……वित्त विभाग के नियम के आधार पर आपत्ति लगायी गयी है. इस मामले को लेकर हमने वित्त विभाग व उपायुक्त को भी पत्र लिख दिया है.मीरा कुमारी, जिला कोषागार पदाधिकारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें