रांची: लालपुर थाना क्षेत्र के लोअर वर्धमान कंपाउंड में रहनेवाले सीआइटी इंजीनियरिंग के छात्र अभिजीत महतो ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. वहीं दूसरी घटना रातू रोड के इंद्रपुरी रोड नंबर एक में घटी, जहां जयप्रकाश मुंडा ने आत्महत्या कर ली. वह एसएस मेमोरियल का छात्र था. पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में ले लिया. जयप्रकाश के शव का दिन में, जबकि अभिजीत के शव का रात में पोस्टमार्टम किया गया.
परीक्षा देकर लौटा था अभिजीत
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अभिजीत महतो (22) बुधवार की दोपहर परीक्षा देकर लौटा था. घर पहुंचने पर वह अपने कमरे को बंद होकर सो गया. शाम में जब घरवाले उसे उठाने गये, तो दरवाजा नहीं खुला. वेंटिलेटर से झांक कर परिवारवालों ने देखा तो वह फांसी के फंदे से झूल रहा था. आनन-फानन में उसे रिम्स ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
बुढ़मू का रहनेवाला था जयप्रकाश महतो
जय प्रकाश मुंडा (22) के बारे में पुलिस ने बताया जाता है कि उसने दवा की ओवर डोज लेकर आत्महत्या की है. जय प्रकाश मूल रूप से बुढ़मू का रहनेवाला था. इंद्रपुरी में वह कमलेश्वरी भवन में रहता था और पढ़ाई करता था. लोगों के अनुसार वह कुछ दिनों से तनाव में रह रहा था. पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.