30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चूहे ने कुतरे रुपये और दस्तावेज

रांची : सुखदेवनगर थाना के पूर्व थाना प्रभारी फगुनी पासवान ने चूहों द्वारा हजारों रुपये और माल खाना के कई महत्वपूर्ण दस्तावेज कुतरे जाने का सनहा दर्ज करने का आवेदन सुखदेवनगर थाना में दिया है. इस प्रकार की जानकारी मिलने के बाद वे इंस्पेक्टर, डीएसपी व सिटी एसपी से भी मिले. उन्होंने आवेदन में लिखा […]

रांची : सुखदेवनगर थाना के पूर्व थाना प्रभारी फगुनी पासवान ने चूहों द्वारा हजारों रुपये और माल खाना के कई महत्वपूर्ण दस्तावेज कुतरे जाने का सनहा दर्ज करने का आवेदन सुखदेवनगर थाना में दिया है. इस प्रकार की जानकारी मिलने के बाद वे इंस्पेक्टर, डीएसपी व सिटी एसपी से भी मिले. उन्होंने आवेदन में लिखा है कि सुखदेवनगर थाना से दूसरी जगह जाने के बाद उन्होंने सुखदेवनगर में पदस्थापित पूर्व दारोगा रामजी प्रसाद को माल खाना का चार्ज दिया था.

उसमें से कई समानों को चूहों ने कुतर दिया है, जिसके कारण दस्तावेज और रुपये नष्ट हो गये हैं. कुछ सामान छत के ऊपर व थाना परिसर में रखे गये थे, जिसमें कई सामान धूप व पानी से जंग लगने से खराब हो गयी है. इस संबंध में सुखदेवनगर थाना प्रभारी ने कहा है कि आदेश मिलने पर सनहा दर्ज किया जायेगा.

जो सामान नष्ट हुए

फगुनी पासवान ने अपने आवेदन में 29 समानों के नष्ट होने की लिस्ट दी है. इस लिस्ट में मटका के जब्त कागजात व रुपये, ताश के पत्ते व 34 सौ रुपये, दूसरे मामले में जब्त ताश के पत्ते व 59 रुपये, 4831 रुपये, 300 रुपये, जंग लगने से जब्त साइकिल सहित अन्य सामनों के नष्ट होने की बात कही गयी है.

आवेदन मिला है, सनहा दर्ज नहीं हुआ

इस संबंध में सुखदेवनगर थाना प्रभारी रणधीर कुमार ने बताया कि धूप, पानी व चूहा द्वारा साक्ष्य के नष्ट कर दिये जाने पर इंस्पेक्टर के पास आवेदन देना होता है. इंस्पेक्टर के कहने पर ही सनहा दर्ज किया जायेगा. अभी केवल सुखदेवनगर थाना प्रभारी को संबोधित करते हुए एक आवेदन दिया गया है. आदेश मिलने के बाद ही सनहा दर्ज किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें