(तसवीर : अमित दास की ) कृष्णा नगर कॉलोनी में तैयारी पूरी, दो बजे से निकलेगी शोभायात्रा निकलेगा नगर कीर्तन, पंजाब की गत्का पार्टी भी शामिल होगीलाइफ रिपोर्टर @ रांचीगुरुद्वारा मैदान कृष्णा नगर कॉलोनी में रविवार को आगमन प्रकाश पर्व मनाया जायेगा. गुरुद्वारा मैदान में दिन के 10 से दो बजे तक विशेष दीवान सजेगा. अमेरिका से भाई अमरजीत सिंह शान शबद गायन करेंगे. स्थानीय जत्था भाई भरपूर सिंह व साथी तथा स्त्री सतसंग सभा की ओर से भी शबद गायन किया जायेगा. मुख्य ग्रंथी ज्ञानी जेविंदर सिंह की ओर से कथा वाचन किया जायेगा. कथा वाचन के बाद गुरु का लंगर अटूट बरतेगा. इस दीवान में गुरुनानक बाल मंदिर स्कूल के मेधावी छात्रों को सम्मानित किया जायेगा……………………सिख सेवक जत्थे के नेतृत्व में निकलेगा नगर कीर्तनसिख सेवक जत्था के नेतृत्व में दिन के 2.30 बजे से विशाल नगर कीर्तन श्री कृष्णा नगर कॉलोनी से निकाला जायेगा. यह विभिन्न मार्गों से होते हुए रातू रोड, अपर बाजार, शहीद चौक, मेन रोड, लाला लाजपत राय चौक होकर रात साढ़े आठ बजे तक पीपी कंपाउंड पहुंचेगा, जहां इसका समापन होगा. अलबर्ट एक्का चौक पर यह शोभायात्रा शाम पांच बजे के बाद पहुंचेगी. रास्ते भर विभिन्न सामाजिक संगठनों की ओर से शोभायात्रा में शामिल लोगों का स्वागत किया जायेगा. नगर कीर्तन में झांकी सजेगी, आगे-आगे निशानची व इसके बाद पंज प्यारे रहेंगे. इसके अलावा विभिन्न जत्थे की ओर से शबद कीर्तन किया जायेगा. कीर्तन में पंजाब की गत्का पार्टी भी शामिल होगी, जो कई प्रमुख स्थानों पर अपना खेल दिखायेगी. शोभायात्रा के समापन के बाद स्कूल परिसर में लंगर शुरू होगा………………………………………मुख्य आकर्षण बाबा जी पालकी में विराजमान रहेंगे. पुष्प द्वारा सुसज्जित सवारी में बाबा जी को विराजमान किया जायेगा.बाबा जी के आगे पंज प्यारे व पंज निशानची रहेंगे……………………………………पंज प्यारे से आगे सभी गुरुद्वारों के कीर्तन जत्थे कीर्तन करते हुए चलेंगे. कीर्तन जत्थे के आगे गुरुनानक व गुरु गोविंद स्कूल के बच्चे रहेंगे. इनके आगे गुरु सिंघ सभा की खुली जीप रहेगी. इसमें सचिव गगनदीप सिंह सेठी व नरेंद्र पाल सिंह रहेंगे. श्री सेठी बधाई देंगे व श्री सिंह संचालन करेंगे. सबसे आगे गत्का पार्टी रहेगी………………………………..रास्ते भर बैंड, ताशा पार्टी का होगा प्रदर्शननगर कीर्तन के लिए ड्रेस कोड पुरुषों के लिए ब्लू दस्तार (पगड़ी), सफेद कुरता या शर्ट व ब्लू या सफेद पैंट अथवा पायजामा. महिलाओं के लिए केसरिया दुपट्टा, सफेद सलवार या कुरता. ………………………………………….छह को मुख्य समारोह छह नवंबर को गुरुनानक स्कूल परिसर में गुरुनानक देव जी के प्रकाश पर्व का आयोजन दिन के दस बजे से किया गया है. इसके लिए भव्य पंडाल बनाये गये हैं. इस दिन भाई जसकरण सिंह पाटियालावाले, अमृतसर स्वर्ण मंदिर के कथावाचक भाई ज्ञानी मान सिंह व पाटियालावाले जत्थे अपने कीर्तन व कथा वाचन से संगत करेंगे. इसके अलावा अमेरिका से भाई अमरजीत सिंह शान भी शबद गायन के लिए आ रहे हैं. कार्यक्रम की समाप्ति के बाद लंगर की अटूट सेवा शुरू होगी. ………………………………………….पांच को विशेष दीवान सजेगा मेन रोड गुरुद्वारा में पांच नवंबर को शाम सात बजे से विशेष दीवान सजेगा. इस दौरान पाटियालावाले भाई अमरजीत सिंह कीर्तन गायन करेंगे. इसी दिन से गुरुनानक स्कूल के सभागार में सिख सेवक जत्थे के नेतृत्व में लंगर की सेवा शुरू होगी. प्रकाश पर्व को लेकर मेन रोड गुरुद्वारे को सजा-संवार दिया गया है. रंग-बिरंगे बल्व भी लगाये गये हैं. इसके अलावा सिख समाज के लोगों ने भी अपने-अपने घरों में प्रकाश की व्यवस्था की है. ……………………………………………..बंदी वापस लिये जाने का स्वागत श्री गुरुनानक सत्संग सभा के सचिव अर्जुन दास मिड्ढ़ा ने तीन नवंबर को बुलाये गये बंद वापस लेने पर विभिन्न आदिवासी संगठनों के प्रति आभार प्रकट किया है. उन्होंने कहा कि बंद वापस हो जाने से अब शोभायात्रा में लोग निर्भीक होकर शामिल होंगे. उधर, सिख सेवक जत्था के अध्यक्ष नरेंद्र पाल सिंह ने भी बंदी वापस लिये जाने का स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि बंद वापस लिया जाना एक सार्थक पहल है. हमलोग इसका स्वागत करते है.
BREAKING NEWS
आगमन प्रकाश पर्व आज, सजेगा विशेष दीवान
(तसवीर : अमित दास की ) कृष्णा नगर कॉलोनी में तैयारी पूरी, दो बजे से निकलेगी शोभायात्रा निकलेगा नगर कीर्तन, पंजाब की गत्का पार्टी भी शामिल होगीलाइफ रिपोर्टर @ रांचीगुरुद्वारा मैदान कृष्णा नगर कॉलोनी में रविवार को आगमन प्रकाश पर्व मनाया जायेगा. गुरुद्वारा मैदान में दिन के 10 से दो बजे तक विशेष दीवान सजेगा. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement