22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अविवाहित मां को बताना होगा, रेप तो नहीं हुआ

ऐरोवाले बॉक्स में : बच्चे का पासपोर्ट बनवाते वक्तएजेंसियां, मंुबईअपने बच्चे के लिए पासपोर्ट का आवेदन भरते वक्त अविवाहित मां को यह बताना होगा कि वह गर्भवती कैसे हुई. बॉम्बे हाई कोर्ट की ओर से पूछे गये एक सवाल पर केंद्र सरकार ने यह चौंकाने वाला जवाब दिया है.जस्टिस वीएम कनाडे और अनुजा प्रभुदेसाई की […]

ऐरोवाले बॉक्स में : बच्चे का पासपोर्ट बनवाते वक्तएजेंसियां, मंुबईअपने बच्चे के लिए पासपोर्ट का आवेदन भरते वक्त अविवाहित मां को यह बताना होगा कि वह गर्भवती कैसे हुई. बॉम्बे हाई कोर्ट की ओर से पूछे गये एक सवाल पर केंद्र सरकार ने यह चौंकाने वाला जवाब दिया है.जस्टिस वीएम कनाडे और अनुजा प्रभुदेसाई की बेंच ने एक महिला की याचिका पर सुनवाई करते हुए केंद्र सरकार से जवाब मांगा था. दरअसल, पासपोर्ट अथॉरिटी ने उनके पासपोर्ट में सौतेले पिता का नाम लिखने से मना कर दिया था. इसके बाद जस्टिस कनाडे नेू पूछा, हम यह जानना चाहते हैं कि अविवाहित मां के केस में क्या होता होगा.बच्चे के पिता का नाम शामिल न करने की वजहविदेश मंत्रालय की तरफ से जवाब देते हुए वकील पूर्णिमा भाटिया ने कहा कि अविवाहित मां को हलफनामा दायर करना होगा, जिसमें उसे बताना होगा कि वह गर्भवती कैसे हुई. क्या उसके साथ बलात्कार हुआ और क्यों वह बच्चे के पिता का नाम शामिल नहीं करना चाहती है. पूर्णिमा ने बताया कि पासपोर्ट मैन्युअल में पूरी जानकारी दी गयी है. सरकार के इस जवाब से दोनों जज भी हैरान थे.यह है मामला21 साल की सानिया अकरम (बदला हुआ नाम) ने हाइकोर्ट में रीजनल पासपोर्ट अधिकारी के फैसले को चुनौती दी थी. अधिकारी ने सानिया के सौतेले पिता के नाम के साथ उनका पासपोर्ट जारी करने से मना कर दिया था, जिनका नाम उनके स्कूल के रिकॉर्ड्स और सर्टिफिकेट्स में भी हैं. अधिकारी का कहना था कि वह सौतेले पिता को कोर्ट के आदेश के बाद ही अपना अभिभावक बना सकती हैं. पासपोर्ट अधिकारी ने विकल्प के तौर पर सानिया की मां का नाम भी शामिल करने से मना कर दिया. सानिया की याचिका में कहा गया है कि उसके जैविक पिता ने उसके पैदा होने के बाद ही उसे छोड़ दिया था, लिहाजा वह अपने उस पिता के नाम को अपने लिए एक कलंक मानती है. सानिया के इस मुकदमे के साथ ही उसी से मिलते-जुलते एक और केस का फैसला अब 12 नवंबर को होगा.मुर्दे से शादी के लिए बेची जाती थीं महिलाओं की लाशेंनई दिल्लीमरने के बाद इंसान की लाश भी अब सुरिक्षत नहीं है. चीन में महिलाओं की लाश बेचने का मामला सामने आया है. पुलिस ने कब्र से चुराकर लाश बेचने के मामले में 11 लोगों को गिरफ्तार किया है.पुलिस ने बताया कि 11 लोगों का गुट महिलाओं की कब्र खोदकर उनकी लाशें चुरा लेते थे. इसके बाद इस लाश को ऐसे पुरु षों के परिवार को बेचते थे, जिनकी बिना शादी करे ही मौत हो गई थी. चीनी मान्यताओं के मुताबिक, अगर किसी कुंआरे पुरु ष की मौत हो जाती है और उसकी लाश के साथ किसी महिला की शादी कर कब्र में दफना दिया जाए तो मृत व्यक्ति को जन्नत में साथी मिल जाता है.इस गिरोह के लोग करीब 1 लाख 84 हजार रु पये में एक लाश बेचते थे. इस परंपरा का चीन के आदिवासी या ग्रामीण हिस्सों में आज भी चलन है. इस परंपरा को घोस्ट मैरजि के नाम से जाना जाता है. पुलिस ने बताया कि ये गिरोह ऐसी लाशों को ज्यादा दामों में बेचते थे, जिनको मरे हुए कम वक्त बीता हो.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें