महाराष्ट्र में आज चुना जाएगा भाजपा विधायक दल का नेताएजेंसियां, मुंबईमहाराष्ट्र भाजपा विधायक दल के नेता देवेंद्र फडणवीस ने सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया है. मंगलवार को केंद्रीय पर्यवेक्षकों राजनाथ सिंह और जेपी नड्डा की मौजूदगी में विधायकों ने फडणवीस को अपना नेता चुना. उनके नाम का प्रस्ताव पंकजा मुंडे ने किया, जिसका अन्य विधायकों ने समर्थन किया. नेता चुने जाने के तुरंत बाद वह राज्यपाल से मिलने गये और सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया.इससे पहले भाजपा विधायक सुबह 11 बजे नरीमन प्वाइंट स्थित पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में एकत्र हुए. यहां से विधान भवन के समीप इनोक्स स्क्वायर गये और छत्रपति शिवाजी महाराज को श्रद्धांजलि अर्पित की. 288 सदस्यीय विधानसभा में भाजपा बहुमत से 23 सीट दूर है. एनसीपी ने बिना शर्त बाहर से समर्थन देने की पहले ही घोषणा कर दी थी. अब शिव सेना भी भाजपा सरकार को समर्थन देने के लिए तैयार है. हालांकि, दोनों दलों के बीच समझौते का औपचारिक एलान अब तक नहीं हुआ है. लेकिन, सोमवार को वरिष्ठ शिव सेना नेता और प्रवक्ता संजय राउत ने सोमवार को कहा था, ‘यदि शिव सेना और भाजपा सरकार बनाने के लिए आगे आते हैं, तो यह स्थिर व्यवस्था होगी. भाजपा से हमारे पुराने रिश्ते हैं. चुनाव के समय जो भी हुआ, हम उसे भूल चुके हैं. हमारी भारत-पाकिस्तानवाली लड़ाई नहीं है.’शिव सेना ने की मोदी की तारीफभाजपा-शिव सेना में सत्ता में साझेदारी को लेकर परदे के पीछे जारी वार्ता के बीच शिव सेना ने दीपावली के मौके पर एनडीए के सहयोगियों को चाय पार्टी के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की है. पार्टी ने अपने मुखपत्र ‘सामना’ में संपादकीय में लिखा है, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सत्ता में आने के बाद भारत का सांस्कृतिक चेहरा बदल दिया है. यह सराहनीय है. कल तक ईद के त्योहार के दौरान नेताओं द्वारा केवल इफ्तार पार्टियों का आयोजन किया जाता था, आज दिवाली भी मनायी जा रही है. यह एक महत्वपूर्ण बदलाव है.’ यहां पार्टी ने कहा, ‘मोदी ने इस अवसर (रविवार को एनडीए सांसदों के लिए आयोजित चाय पार्टी) का इस्तेमाल गरीबों के विकास के लिए अपनी योजनाओं को आगे बढ़ाने के लिए किया. उन्होंने सभी सांसदों से आम आदमी के फायदे के लिए काम करने को कहा. जो भी उन्होंने कहा, सही था.’ संपादकीय में कहा गया है, ‘विकास योजनाओं पर करोड़ों रुपये खर्च किये गये, लेकिन पिछली सरकारों ने 50 सालों में ठोस कुछ नहीं किया. नयी सरकार को पता लगाना चाहिए कि यह सब पैसा कहां गया और इससे किसको फायदा हुआ.’इसमें लिखा गया है, ‘कांग्रेस ईद को इस प्रकार मनाती थी, मानो यह राष्ट्रीय पर्व हो. इसमें मुसलिमों के प्रति प्यार कम और वोट बैंक तथा तुष्टीकरण की राजनीति अधिक थी. वोट बैंक की राजनीति का युग अब समाप्त हो चुका है और मोदी इस देश की संस्कृति का चेहरा बदल देंगे.’
देवेंद्र नेता चुने गये, दावा पेश किया
महाराष्ट्र में आज चुना जाएगा भाजपा विधायक दल का नेताएजेंसियां, मुंबईमहाराष्ट्र भाजपा विधायक दल के नेता देवेंद्र फडणवीस ने सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया है. मंगलवार को केंद्रीय पर्यवेक्षकों राजनाथ सिंह और जेपी नड्डा की मौजूदगी में विधायकों ने फडणवीस को अपना नेता चुना. उनके नाम का प्रस्ताव पंकजा मुंडे ने किया, जिसका […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement