रांची: झारखंड के चार विश्वविद्यालयों में कुलपति का पद इस वर्ष खाली हो जायेगा. इनमें सिदो-कान्हू मुरमू विवि दुमका, कोल्हान विवि चाईबासा, नीलांबर-पीतांबर विवि मेदीनीनगर तथा विनोबा भावे विवि, हजारीबाग शामिल हैं. सिदो-कान्हू मुरमू विवि में वर्तमान में डॉ वसीर अहमद कुलपति हैं. इनका कार्यकाल जुलाई 2013 में समाप्त हो रहा है.
इसी प्रकार विनोबा भावे विवि में डॉ रवींद्र नाथ भगत कुलपति हैं. इनका कार्यकाल अगस्त 2013 में समाप्त हो रहा है. कोल्हान विवि में वर्तमान में डॉ सलिल कुमार राय कुलपति हैं. इनका कार्यकाल नवंबर 2013 में समाप्त हो रहा है. इन्हीं के साथ नीलांबर-पीतांबर के कुलपति डॉ फिरोज अहमद का कार्यकाल भी नवंबर 2013 में समाप्त हो रहा है. रांची विवि के कुलपति की नियुक्ति फरवरी 2012 में हुई है. कुलपति का कार्यकाल तीन वर्षो का होता है.
राज्य में सर्च कमेटी के आधार पर होती है नियुक्ति : झारखंड में कुलपति की नियुक्ति सर्च कमेटी के माध्यम से की जा रही है. हालांकि अंतिम निर्णय राज्य सरकार की सहमति से कुलाधिपति ही करते हैं. राज्यपाल सह कुलाधिपति द्वारा इनकी नियुक्ति तीन वर्षो के लिए की जाती है. कुलाधिपति चाहें, तो वर्तमान पद पर कार्यरत व्यक्ति को भी अगले तीन वर्षो के लिए फिर से नियुक्त कर सकते हैं. हाल ही में कुछ विवि में कुलपति की नियुक्ति के लिए सर्च कमेटी में कुलाधिपति द्वारा झारखंड उच्च न्यायालय के न्यायाधीश सहित राज्य के मुख्य सचिव, सचिव स्तर के अधिकारी व शिक्षाविद को कमेटी में शामिल किया गया था.