तसवीर अमित दास देंगेहर व्यक्ति की भागीदारी : सीपी सिंहनगर निगम सीइओ मनोज कुमार ने दिलायी शपथवरीय संवाददाता, रांचीरविवार को मोरहाबादी मैदान में मॉर्निंग वॉकर कमेटी की ओर से स्वच्छता अभियान चलाया गया. इसमें मॉर्निंग वॉक में आनेवाले काफी लोगों ने हिस्सा लिया. अभियान में शामिल प्रबुद्ध लोगों ने मोरहाबादी मैदान में फैले कचरा को उठाया. अभियान की शुरुआत महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने से की गयी. नगर निगम सीइओ मनोज कुमार ने सभी लोगों को शपथ दिलायी. इस अभियान में विधायक सीपी सिंह, आइएएस अधिकारी एनएन सिन्हा, संतोष सत्पथी के अलावा कई प्रबुद्ध लोगों ने मोरहाबादी मैदान की सड़क के दोनों ओर से कचरा साफ किया. मॉर्निंग वॉक करने आये लोगों को शपथ की प्रति भी बांटी गयी. मौके पर विधायक सीपी सिंह ने कहा कि स्वच्छता अभियान में किसी एक व्यक्ति की नहीं, बल्कि हर व्यक्ति की भागीदारी होनी चाहिए. प्रत्येक रविवार को दो घंटे स्वच्छता अभियान चलाया जायेगा. उन्होंने कहा कि यह अभियान सबसे पहले खुद के घर से ही शुरू होना चाहिए. तभी स्वच्छ भारत अभियान की सार्थकता सिद्ध होगी. लोगों को अपनी मनोवृति बदलनी होगी. अभियान में शामिल आइएएस अधिकारी एनएन सिन्हा ने कहा कि हमलोग मोरहाबादी स्वच्छ हवा लेने आते हैं, अगर गंदगी होगी तो इसका असर स्वास्थ्य पर पडे़गा. यह अभियान सबके हित में है. मौके पर प्रेम मित्तल ने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान केवल सरकार की जिम्मेवारी नहीं है, इसमें आम नागरिकों की भागीदारी आवश्यक है. अभियान में मॉर्निंग वॉकर एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रदीप राजगढि़या, किशोर मंत्री, काशी कनोई, सुबोध गुप्ता, कुशन तिवारी, मनोज कुमार, अरुण बुधिया, मुकुल तनेजा, अशोक सिंह, प्रेमचंद श्रीवास्तव उर्फ लालाजी समेत कई लोग शामिल थे.क्या कहते हैं मॉर्निंग वॉकर:इस अभियान में आम लोगों की भागीदारी जरूरी है. इसके लिए लोगों को जागरूक करना होगा. यह अभियान गली-मुहल्लों में भी चलाया जाये. इस अभियान का सबसे पहले अपने घर से ही शुरुआत हो.पवन गोयलखुद में सुधार लाइये, तभी इस अभियान की सार्थकता सिद्ध होगी. यह अभियान सारे लोगों के स्वास्थ्य से भी जुड़ा हुआ है. इसलिए इस अभियान में हिस्सा लेना चाहिए.जयप्रकाश अग्रवालस्वच्छता अभियान महात्मा गांधी की ही देन है. इसलिए इस नाते हम सबों को इस अभियान में शामिल होना चाहिए. स्वास्थ्य ठीक रहे इसके लिए स्वच्छता जरूरी है. अरविंद कुमारयह अभियान शहर के गली-मुहल्लों में भी चले. साथ ही अभियान के प्रति लोगों को जागरूक करें. मोरहाबादी मैदान में लोग स्वच्छ हवा लेने आते हैं, गंदगी रहेगी, तो लोग बीमार पड़ जायेंगे. बीके सिन्हा’देखो, सफाई हो रही है गंदा नहीं फेंकना’ महात्मा गांधी की प्रतिमा से कुछ ही दूरी पर एक महिला चाय की दुकान लगायी हुई थी. विधायक सीपी सिंह वहां आये और उक्त महिला से कहा कि ‘देखो! सफाई हो रही है गंदा नहीं करना’. कचरा रखनेवाला एक बॉक्स रख लो.
प्रबुद्ध लोगों ने मोरहाबादी मैदान से कचरा हटाया
तसवीर अमित दास देंगेहर व्यक्ति की भागीदारी : सीपी सिंहनगर निगम सीइओ मनोज कुमार ने दिलायी शपथवरीय संवाददाता, रांचीरविवार को मोरहाबादी मैदान में मॉर्निंग वॉकर कमेटी की ओर से स्वच्छता अभियान चलाया गया. इसमें मॉर्निंग वॉक में आनेवाले काफी लोगों ने हिस्सा लिया. अभियान में शामिल प्रबुद्ध लोगों ने मोरहाबादी मैदान में फैले कचरा को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement