23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेल मंत्री की संपत्ति पांच माह में दोगुनी

मोदी कैबिनेट के तीन मंत्रियों की संपत्ति बढ़ी, 16 के घटेइलेक्शन वॉच की रिपोर्ट में हुआ खुलासानयी दिल्ली. इलेक्शन वॉच की रिपोर्ट के अनुसार रेलमंत्री सदानंद गौड़ा की संपत्ति पांच महीने में सबसे ज्यादा बढ़ी है. नरेंद्र मोदी सरकार के मंत्रियों ने अपनी संपत्ति का जो लेखा-जोखा प्रधानमंत्री कार्यालय में जमा किया है, उसमें चुनाव […]

मोदी कैबिनेट के तीन मंत्रियों की संपत्ति बढ़ी, 16 के घटेइलेक्शन वॉच की रिपोर्ट में हुआ खुलासानयी दिल्ली. इलेक्शन वॉच की रिपोर्ट के अनुसार रेलमंत्री सदानंद गौड़ा की संपत्ति पांच महीने में सबसे ज्यादा बढ़ी है. नरेंद्र मोदी सरकार के मंत्रियों ने अपनी संपत्ति का जो लेखा-जोखा प्रधानमंत्री कार्यालय में जमा किया है, उसमें चुनाव से अब तक कुछ मंत्रियों की संपत्ति में उछाल आया है, तो कुछ का बजट बिगड़ा है. रिपोर्ट में दिये ब्योरे में 16 मंत्रियों संपत्ति घटी है.गौड़ा ने दी सफाईरेल मंत्री ने लोकसभा चुनाव के दौरान 9.88 करोड़ की संपत्ति का जिक्र किया था. पांच महीने बाद गौड़ा ने जो ब्योरा दिया उसमें कहा कि उनके पास 20.35 करोड़ की संपत्ति है, यानी पिछले पांच महीने में 10.46 करोड़ की बढ़ोतरी दर्ज हुई है. रेल मंत्री गौड़ा ने इस बात पर सफाई भी दी है. उन्होंने मंत्री बनने के बाद संपत्ति बढ़ने की बात को गलत बताते हुए कहा है कि उन पर झूठे आरोप लगाये जा रहे हैं. ट्वीट पर गौड़ा ने कहा, यह संपत्ति लोकसभा चुनाव से पहले खरीदी गयी थी. इसके लिए फेडरल बैंक से आठ करोड़ का लोन लिया गया था और दो करोड़ रुपये अडवांस दिये गये थे. गौड़ा के बाद केंद्रीय मंत्री पी राधाकृष्णन का नंबर है. उन्होंने लोकसभा चुनाव के दौरान चार करोड़ नौ लाख की संपत्ति का ब्योरा दिया था, जो अब बढ़ कर सात करोड़ सात लाख हो गयी है. सुषमा स्वराज की घटीइसके अलावा मोदी सरकार के 16 मंत्रियों की संपत्ति घटी भी है. सबसे ज्यादा गिरावट विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की संपत्ति में आयी है. स्वराज ने लोकसभा चुनाव में 17.55 करोड़ की संपत्ति दिखायी थी. पांच महीने बाद सुषमा ने जो ब्योरा दिया, उसमें उनके पास 13.65 करोड़ की संपत्ति है. आंकड़े के अनुसार इसमें 3.89 करोड़ की गिरावट आयी है. जनरल वीके सिंह ने 4.11 करोड़ की संपत्ति दिखायी थी, जो अब 3.13 करोड़ घट कर 98.27 लाख पर आ गयी है. स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन की संपत्ति में भी 1.28 करोड़ की कमी आयी है.जेटली सबसे धनीवित्त मंत्री अरु ण जेटली की संपत्ति में 1.01 करोड़ का इजाफा हुआ है. मंत्रिमंडल के 91 फीसदी मंत्री करोड़पति हैं. इनमें जेटली सबसे धनी हैं और उनके पास 114.03 करोड की संपत्ति है. 108.31 करोड़ की संपत्ति के साथ हरिसमरत कौर बादल दूसरे नंबर पर हैं और पीयूष गोयल 94.66 करोड़ की संपत्ति के साथ तीसरे नंबर पर हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें