रांची : लोअर चुटिया के चौधरी मुहल्ला निवासी गोपाल कुमार राय के घर से रविवार की रात अपराधी पांच लाख नकद समेत 2.50 लाख रुपये के गहने सहित 7.50 लाख रुपये के सामान लेकर फरार हो गये.
इस संबंध में भुक्तभोगी ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. उन्होंने घर के बगल में रहनेवाले दो युवकों पर चोरी का शक जताया है.पुलिस ने दोनों युवकों से थाने में पूछताछ की, लेकिन कुछ पता नहीं चला. सोमवार को डॉग स्क्वाइड की टीम भी पहुंची थी. जानकारी के अनुसार गोपाल राय रविवार की शाम किसी संबंधी के घर गये थे. उसी वक्त घर में चोरी की घटना घटी. घर लौटने पर उन्होंने देखा कि अलमारी खोल कर पांच लाख रुपये नकद व गहने की चोरी किसी ने कर ली है.