स्पष्ट जनादेश नहीं, लोग पीट रहे जीत का ढिंढोरात्रकिसी पार्टी को बहुमत नहीं, कैसे आगे बढ़ेगा राज्यएजेंसियां, मुंबईमहाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरने के एक दिन बाद शिव सेना ने सोमवार को नरेंद्र मोदी और भाजपा पर कटाक्ष किया. कहा कि प्रचार अभियान के दौरान दिखी ‘लहर’ की ताकत तट पर पहुंचने से पहले ही खत्म हो गयी. पार्टी ने त्रिशंकु विधानसभा के बीच महाराष्ट्र के आगे बढ़ने को लेकर भी संंदेह जताया. शिव सेना ने कहा कि भाजपा, कांग्रेस और एनसीपी को चुनाव में बहुकोणीय मुकाबले की वजह से फायदा मिला. इसने मतदाताओं से पूछा कि क्या वे इस खंडित जनादेश से खुश हैं.पार्टी के मुखपत्र ‘सामना’ में संपादकीय में कहा गया, ‘शिव सेना-भाजपा गंठबंधन के टूटने और सभी सीटों पर चार-पांच कोणीय मुकाबले की वजह से भाजपा और यहां तक कि कांग्रेस-एनसीपी को फायदा मिला. लोकसभा चुनाव के नतीजों को देखते हुए ये दोनों दल मिल कर 25 से ज्यादा सीटें भी नहीं जीत सकते थे.’ इसमें कहा गया कि शिव सेना इस पर टिप्पणी नहीं करेगी कि वह वर्तमान परिणामों को किस तरह देखती है, क्योंकि ‘सभी शक्तिशाली मतदाताओं’ की राय महत्वपूर्ण है, जिन्होंने खंडित जनादेश दिया है. संपादकीय में कहा गया है, ‘चूंकि किसी पार्टी को बहुमत नहीं मिला है, इसलिए संदेह पैदा होता है कि अस्थिरता के चलते राज्य कैसे आगे बढ़ेगा.’मोदी पर कटाक्षप्रचार अभियान के दौरान दिखी ‘लहर’ तट पर पहुंचने से पहले ही खत्म हो गयी. लहर में कुछ स्थानों पर झाग ज्यादा था और पानी कम. लोगों ने किसी दल को स्पष्ट जनादेश नहीं दिया है. फिर भी यदि लोग अपनी जीत का ढिंढोरा पीट रहे हैं, तो हम उन्हें बधाई देते हैं. हम महाराष्ट्र को आगे बढ़ाने के लिए लगातार काम करते रहेंगे, क्योंकि शिव सेना का जन्म ही इसीलिए हुआ है. चुनाव बाद के परिदृश्य पर अपनी राय से आगे, हम लोगों से पूछना चाहेंगे कि क्या वे खंडित जनादेश से खुश हैं. महाराष्ट्र एक बार फिर अस्थिरता और अराजकता में धकेला जा रहा है.शिव सेना ने लड़ी एकीकृत महाराष्ट्र की लड़ाई’सामना’ के संपादकीय में कहा गया है, ‘भाजपा अपने प्रधानमंत्री, समूचे मंत्रिमंडल और यहां तक कि वह अपने द्वारा शासित अन्य राज्यों से भी पार्टी मशीनरी को महाराष्ट्र में ले आयी. इस सबके बावजूद, शिव सेना को मिली सफलता अमूल्य है. प्रचार अभियान के दौरान मिले फीडबैक के आधार पर हमने सोचा था कि शिव सेना को स्पष्ट बहुमत मिलेगा.’एनसीपी के समर्थन के पीछे ‘वो फाइल’ तो नहीं!महाराष्ट्र में शानदार प्रदर्शन करने के बाद भी बहुमत से दूर भाजपा को एनसीपी ने बिना शर्त समर्थन का एलान कर दिया है. धुर विरोधी दल का अचानक समर्थन में आ जाना सबको हैरान कर रहा है. वह भी तब, जब चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एनसीपी को ‘नैचुरली करप्ट पार्टी’ बता चुके हैं. द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, इसके पीछे एनसीपी नेता अजित पवार और सुनील तटकरे की जांचवाली फाइल हो सकती है. अखबार के मुताबिक, यह फाइल 40 दिन से महाराष्ट्र में अधिकारियों की टेबल पर धूल फांक रही है.अधिकारियों के मुताबिक, राज्य की भ्रष्टाचार निरोधी एजेंसी के महानिदेशक प्रवीण दीक्षित ने 22 अगस्त को राज्य के गृह मंत्रालय में इन दोनों नेताओं के खिलाफ खुली जांच की अनुमति मांगी थी. ज्ञात हो कि समाजसेवी प्रवीण वाटेगांवनकर ने आरोप लगाया था कि महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार और एनसीपी के महाराष्ट्र अध्यक्ष सुनील तटकरे ने राज्य की कई सिंचाई परियोजनाएं एक खास कंपनी को नियमों की अनदेखी करते हुए दे दी.द इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार, कहा तो यह भी जा रहा है कि प्रधानमंत्री शरद पवार को केंद्रीय मंत्रिमंडल में रक्षा मंत्री बनाना चाहते हैं. वहीं, कांग्रेस ने सोमवार को कहा कि अब पता चला कि एनसीपी ने महाराष्ट्र में गंठबंधन क्यों तोड़ा. रविवार को कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने भी यही बात कही थी. अब संदीप दीक्षित ने कहा है कि शिव सेना-भाजपा गंठबंधन टूटने के बाद एनसीपी अपने स्टैंड पर अड़ गयी और दोनों दलों के रास्ते अलग हो गये. हालांकि, यदि बातचीत होती, तो समझौता हो सकता था. लेकिन, एनसीपी के मन में कुछ और चल रहा था और इसलिए उसने अलग चुनाव लड़ने का फैसला किया, ताकि चुनाव के बाद भाजपा से समझौता कर सके.
BREAKING NEWS
भाजपा का शिव सेना से ‘सामना’
स्पष्ट जनादेश नहीं, लोग पीट रहे जीत का ढिंढोरात्रकिसी पार्टी को बहुमत नहीं, कैसे आगे बढ़ेगा राज्यएजेंसियां, मुंबईमहाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरने के एक दिन बाद शिव सेना ने सोमवार को नरेंद्र मोदी और भाजपा पर कटाक्ष किया. कहा कि प्रचार अभियान के दौरान दिखी ‘लहर’ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement