23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनतेरस आज, बाजार तैयार

1215 करोड़ रुपये से अधिक के कारोबार का अनुमानराजधानी में 345 करोड़ के कारोबार का लक्ष्यलाइफ रिपोर्टर @ रांचीधनतेरस के दिन खरीदारी शुभ मानी जाती है. मंगलवार को धनतेरस को लेकर बाजार तैयार है. शहर के प्रतिष्ठान सज धज कर तैयार कर दिये गये हैं. धनतेरस के दिन पूरे राज्य में लगभग 1225 करोड़ रुपये […]

1215 करोड़ रुपये से अधिक के कारोबार का अनुमानराजधानी में 345 करोड़ के कारोबार का लक्ष्यलाइफ रिपोर्टर @ रांचीधनतेरस के दिन खरीदारी शुभ मानी जाती है. मंगलवार को धनतेरस को लेकर बाजार तैयार है. शहर के प्रतिष्ठान सज धज कर तैयार कर दिये गये हैं. धनतेरस के दिन पूरे राज्य में लगभग 1225 करोड़ रुपये के कारोबार का अनुमान लगाया जा है. रांची में 345 करोड़ रुपये के कारोबार का अनुमान है. ग्राहकों को लुभाने के लिए कंपनियां व प्रतिष्ठानों की ओर से आकर्षक ऑफर दिये जा रहे हैं. हर बार की तरह इस बार सबसे रौनक ज्वेलरी मार्केट ही रहने की संभावना है. अकेले इस बाजार में 350 करोड़ रुपये आने की बात कही जा रही है. जानकारों के अनुसार ज्वेलरी व सिक्के खरीदना पसंद करते हैं. इनके अलावा कार, एसयूवी, बाइक्स की जोरदार मांग देखी जा रही है. सिर्फ रांची में 2500 यात्री वाहन बिकने का लक्ष्य है. इलेक्ट्रॉनिक्स बाजार में 117 करोड़ रुपये की बिक्री का अनुमान लगाया जा रहा है. इस बार राज्य में 40 हजार एलइडी टीवी बिकने का लक्ष्य है. मोबाइल भी इस बार लोगों की सबसे पसंदीदा शॉपिग लिस्ट में है. एक ही दिन में 37 हजार मोबाइल हैंडसेट बिकने की संभावना है. धनतेरस के दिन बरतन खरीदने की मान्यता रही है. यही कारण है कि लोग कम से कम एक बरतन खरीदते हैं. इनके अलावा लोग छठ के लिए भी बरतनों की खरीद भी धनतेरस पर ही कर लेते हैं. किचन एप्लाइंसेस में इंडक्शन कूकर की अधिक मांग है. होम थियेटर भी लोग इस साल काफी पसंद कर रहे हैं. राजधानी रांची में इस बार 345 करोड़ रुपये आने का अनुमान है. शहर के प्रतिष्ठित बाजार पूरी तरह तैयार हैं. सड़कें पटाखों, गणेश-लक्ष्मी की मूर्तियां, गुजरी,सजावट के सामग्रियों के स्टॉलों से पट गयी हैं. ऑफरों की है बहारधनतेरस पर लोगों को लुभाने के लिए ऑफरों की बहार है. कहीं लोगों को निश्चित उपहार दिये जा रहे हैं, तो कहीं स्क्रैच कर लोग एलइडी, मोबाइल आदि जीत सकते हैं. लैपटॉप के साथ पेन ड्राइव से लेकर ब्लैंकेट तक दिये जा रहे हैं. लोग प्रभात खबर के खरीदारी उत्सव के तहत दुकानों में खरीदारी कर इनाम जीत सकते हैं. आसान किस्तें बनी सहाराइलेक्ट्रॉनिक हो या मोबाइल, लैपटॉप हो या कार सारी चीजें आज फाइनांस की जा रही है. लोग आसान किस्तों पर अपने पसंदीदा उत्पाद खरीद पा रहे हैं. बैंक व निजी फाइनांस कंपनियां भी लोगों को निराश नहीं कर रही हैं. झारखंड में संभावित कारोबार (करोड़ रुपये में)सोना, चांदी, हीरा350 कार, एसयूवी145 बाइक, स्कूटर150 इलेक्ट्रॉनिक्स117वाणिज्यिक वाहन120बरतन90किचन एप्लाइंसेस45प्रोपर्टी50 लैपटॉप, कंप्यूटर50मोबाइल55 फर्नीचर18पटाखे25कुल1215 करोड़ रुपये

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें