17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनतेरस से लेकर छठ तक किसी भी तिथि का क्षय नहीं

गुरुवार को दीपावली शुभ मानी जा रही है राजकुमार, रांचीधनतेरस से लेकर छठ तक इस बार किसी भी तिथि व समय का क्षय नहीं है. यह भक्तों के लिए काफी शुभ माना जा रहा है. दीपावली के पहले दिन 21 को धनत्रयोदशी व धनतरेस है. इस दिन रात 12.44 बजे तक त्रयोदशी मिल रहा है. […]

गुरुवार को दीपावली शुभ मानी जा रही है राजकुमार, रांचीधनतेरस से लेकर छठ तक इस बार किसी भी तिथि व समय का क्षय नहीं है. यह भक्तों के लिए काफी शुभ माना जा रहा है. दीपावली के पहले दिन 21 को धनत्रयोदशी व धनतरेस है. इस दिन रात 12.44 बजे तक त्रयोदशी मिल रहा है. जिस कारण श्रद्धालुओं को खरीदारी से लेकर पूजा तक के लिए काफी समय मिलेगा. दूसरे दिन 22 को छोटी दीवाली है. रात 2.07 तक चतुर्दशी है. इस दिन यायी जय योग, आनंद योग मिल रहा है. 23 को दीपावली, काली पूजा व स्नान दान की अमावस्या है. इस दिन रात 3.02 बजे तक अमावस्या है. दीपावली गुरुवार को है. जो काफी शुभ मानी जा रही है. ज्योतिषियों के अनुसार गुरुवार का दिन अधिकतर शुभ कार्यों के लिए श्रेष्ठ होता है. गुरुवार के गुरु बृहस्पति हैं. जो इस बार के दीपावली को अपनी उच्च राशि कर्क में रहने से शुभ फल प्रदान करेंगे. यह कई दशकों के बाद आया है. इस दिन गुरु उच्च राशि में शुभ फलदायक है. 24 को गोवर्धन पूजा व अन्न कूट है. रात 3.12 बजे तक प्रतिपदा है. इस दिन प्रीति योगा रहेगा. 25 को यम द्वितीया, भाई दूज व चित्रगुप्त पूजा है. रात 3.20 बजे तक द्वितीया है. 27 से शुरू होनेवाले छठ महापर्व में भी तिथि व समय का क्षय नहीं है. पहले दिन नहाय खाय होगा. इस दिन रात्रि 1.39 बजे तक चतुर्थी है. दूसरे दिन 28 को खरना है. रात 12.11 बजे तक पंचमी है. 29 को सूर्य षष्ठी व्रत है. षष्ठी रात 10.23 बजे तक है. वहीं 30 को महापर्व के अंतिम दिन सप्तमी रात 8.19 बजे तक है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें