23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अड़की में पुलिस की छापेमारी, चार नक्सली गिरफ्तार

तसवीर ट्रैक पर है. कैप्सन : बरामद हथियार व गिरफ्तार नक्सलियों के साथ एसपी व छापेमारी दल में शामिल अधिकारी.भारी संख्या में हथियार बरामदअड़की क्षेत्र में चार माह से चल रहा था प्रशिक्षण शिविररांची/खूंटीखूंटी पुलिस ने अड़की के डारी गांव में छापेमारी कर भाकपा माओवादी के चार नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गये सभी […]

तसवीर ट्रैक पर है. कैप्सन : बरामद हथियार व गिरफ्तार नक्सलियों के साथ एसपी व छापेमारी दल में शामिल अधिकारी.भारी संख्या में हथियार बरामदअड़की क्षेत्र में चार माह से चल रहा था प्रशिक्षण शिविररांची/खूंटीखूंटी पुलिस ने अड़की के डारी गांव में छापेमारी कर भाकपा माओवादी के चार नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गये सभी नक्सली संगठन में लोकल गुरिल्ला दस्ते के सदस्य हैं. इनका इस्तेमाल संगठन के बड़े सदस्यों की सुरक्षा करने और सूचना देने में किया जाता था. पकड़े गये नक्सलियों के नाम मंगल सिंह मुंडा, बुड़न मुंडा, गोरा मुंडा व मंगरा मुंडा है. यह जानकारी खूंटी के एसपी अनीस गुप्ता ने दी. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार नक्सलियों के पास से पुलिस से लूटी गयी. वहीं .303 बोर व .315 बोर की राइफल, तीन देशी राइफल, एक देशी पाइप गन, .315 की 66, 7.62 एमएम की पांच, एके-47 की दो, .303 की तीन और 9.8 एमएम की चार गोलियां बरामद की गयी है. इसके अलावा लैंड माइंस में इस्तेमाल किये जाने वाला एक कैमरा फ्लैश, एसपीवी चार्ज कंट्रोलर, मोबाइल कनेक्टर, तीन पिट्ठू और नक्सली साहित्य बरामद किये गये हैं. एसपी ने बताया कि 19 अक्तूबर को सूचना मिली थी कि डारी गांव में माओवादी का एक बड़ा दस्ता गुलशन एवं डिंबा पाहन के नेतृत्व में पहुंचा है. ये लोग स्थानीय दस्ते को ट्रेनिंग दे रहे हैं. साथ ही सभी को योजना किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की है. सूचना पर पुलिस ने एक टीम का गठन किया. टीम में कोरवा स्थित सीआरपीएफ-ए 156 एवं सी कंपनी के सहायक समादेष्टा विजय पाल सिंह, रंजीत कुमार दूबे एवं जवान सहित अड़की थाना के अनि भगवान प्रसाद झा को शामिल किया गया. पुलिस डारी पहाड़ी के पास पहुंची, तब नक्सलियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की. दोनों तरफ से करीब 30 राउंड गोलियां चली. पुलिस को भारी पड़ता देख अधिकांश नक्सली वहां से भाग गये. इस क्रम में पुलिस ने चार नक्सलियों को पकड़ा. गिरफ्तार नक्सलियों ने पूछताछ में बताया है कि पिछले चार माह से डारी पहाड़ी पर नक्सलियों का प्रशिक्षण शिविर चल रहा था. सभी नक्सली डारी गांव के हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें