Advertisement
सोनिया से मिल कर कांग्रेसियों ने कहा, सम्मानजनक गंठबंधन हो
रांची : राज्य के कई कांग्रेसी नेता शनिवार को दिल्ली में कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी से मिले. नेताओं ने झारखंड में पार्टी के सांगठनिक स्थिति की जानकारी दी. बताया गया कि लोगों का रुझान पार्टी की ओर बढ़ा है. कई नेता पार्टी से जुड़ रहे हैं. नेताओं ने पार्टी का जनाधार बढ़ाने के […]
रांची : राज्य के कई कांग्रेसी नेता शनिवार को दिल्ली में कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी से मिले. नेताओं ने झारखंड में पार्टी के सांगठनिक स्थिति की जानकारी दी. बताया गया कि लोगों का रुझान पार्टी की ओर बढ़ा है.
कई नेता पार्टी से जुड़ रहे हैं. नेताओं ने पार्टी का जनाधार बढ़ाने के लिए केंद्रीय नेतृत्व से राज्य में पार्टी के बड़े नेताओं का कार्यक्रम आयोजित करने का आग्रह किया. कहा गया कि राज्य में सम्मानजनक गंठबंधन किया जाये, ताकि पार्टी को इसका लाभ मिल सके. गंठबंधन से पहले प्रत्येक विधानसभा सीट का आकलन करने के बाद ही निर्णय लिया जाये. बताया कि संताल परगना समेत पांचों प्रमंडल में पार्टी की स्थिति काफी बेहतर है.
राष्ट्रीय अध्यक्ष से मिलनेवालों में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष आलमगीर आलम, पूर्व सांसद तिलकधारी सिंह, प्रदेश महासचिव आलोक दुबे और कांग्रेस नेता सूर्यकांत दुबे शामिल थे.
आलोक दुबे ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष ने काफी ध्यान से बातों को सुना. इसका असर आनेवाले दिनों में दिखेगा. राज्य में पार्टी का संगठन और मजबूत होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement