रांची: झारखंड एकेडमिक काउंसिल बोर्ड के सदस्यों का नाम तय हो गया है. बोर्ड सदस्यों के चयन के लिए गठित कमेटी ने नाम शिक्षा विभाग के सचिव को सौंप दिया है. विभाग से नाम राजभवन भेजा जायेगा. राज्यपाल की स्वीकृति के बाद शिक्षा विभाग नामों की घोषणा करेगा. बोर्ड में तीन विधायक को रखने का प्रावधान है.
विधायक कोटे से मात्र एक विधायक ने ही जैक सदस्य के लिए आवेदन जमा किया. इस कारण विधायक कोटे की दो सीट रिक्त रह जायेगी. जून अंत तक जैक बोर्ड के सदस्यों के नाम की घोषणा होने की संभावना है. उल्लेखनीय है कि जैक बोर्ड के लिए कुल 111 लोगों ने आवेदन जमा किया था.
जून 2010 से रिक्त है पद : झारखंड एकेडमिक काउंसिल के सदस्यों के पद जून 2010 से रिक्त हैं. बोर्ड सदस्य का कार्यकाल तीन वर्ष का होता है. लगभग एक कार्यकाल गुजर गया, पर अब तक सदस्यों का चयन नहीं हो पाया है. जैक बोर्ड का गठन नहीं होने से झारखंड एकेडमिक काउंसिल का कामकाज प्रभावित हो रहा है. बोर्ड नहीं होने के कारण कोई नीतिगत निर्णय नहीं हो पा रहा है.